उर्फी जावेद ने हाल ही में राइटर जावेद अख्तर के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा कि 'आख़िरकार मुझे मेरे दादा जी मिल ही गए।'

उर्फी जावेद ने शेयर की जावेद अख्तर संग तस्वीर, कहा-‘आख़िरकार दादा जी मिल गए…’

उर्फी जावेद ने हाल ही में राइटर जावेद अख्तर के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा कि ‘आख़िरकार मुझे मेरे दादा जी मिल ही गए।’

उर्फी जावेद (Uofri Javed) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। उर्फी हाल ही में दिल्ली के एक फैशन शो में भाग लेने के लिए पहुंची थी। यहां उर्फी जावेद की मुलाकात दिग्गज सांग और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से हुई। उर्फी जावेद ने जावेद अख्तर संग एक तस्वीर साझा करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है।

आख़िरकार उर्फी को मिल गए अपने ‘दादा जी’

उर्फी जावेद ने जावेद अख्तर संग जो तस्वीर शेयर की है उसमें वे ब्लू कलर का ओवरसाइज कोट पहने नजर आ रही है। वहीं जावेद अख्तर ग्रे कलर का कुर्ता पायजामा पहने और एक शॉल लिए नजर आ रहे है।

इस तस्वीर  को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, ‘आख़िरकार आज मैं अपने दादा जी से मिल ही ली। वे एक लीजेंड है। सुबह-सुबह ही बहुत सारे लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहे थे।लेकिन उन्होंने किसी को भी मना नहीं किया, और मुस्कुराते हुए सभी से बात की। वे बहुत ही विनम्र है। मैं बेहद खुश हूँ।’ इसके  साथ ही उर्फी ने अपने कैप्शन में हँसने, गुलाब और दिल वाली इमोजी का भी  इस्तेमाल किया है।

लोग उर्फी को समझते है जावेद अख्तर की पोती

बता दे कि लोग उर्फी जावेद को अक्सर जावेद अख्तर की पोती (Granddaughter) मान लेते है। उर्फी ने कंई बार इस बात पर सफाई भी दी है कि वे जावेद अख्तर की पोती नहीं है। लेकिन अब जब उर्फी जावेद की मुलाकात जावेद अख्तर से हुई तो उन्होंने मजेदार कैप्शन के साथ ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

उर्फी जावेद की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दादा जी से मिलने के लिए इतने कपडे कैसे पहन लिए ?’ दूसरे ने लिखा, ‘आपने पुरे कपडे कैसे पहन लिए आपको तो एलर्जी थी ना।’

उर्फी को होती है पुरे कपड़ों से प्रॉब्लम

बता दे कि उर्फी जावेद ने बीते दिन अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उर्फी के पैरों पर छोटे-छोटे दाने उभर आए थे। इस वीडियो में उर्फी कह रही है कि, ‘ये होता है जब मैं पुरे कपडे या ऊनी कपडे पहनती हूँ। मेरा शरीर कपड़ों के प्रति एलर्जिक है। तो अब आप समझ गए गए होंगे कि मैं पुरे कपडे क्यों नहीं पहनती हूँ।’

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *