4pillar.news

Vinesh Phogat Verdict: विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर CAS ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए क्या कहा

अगस्त 14, 2024 | by pillar

CAS gave a big update on Vinesh Phogat’s silver medal

Vinesh Phogat Verdict: Vinesh Phogat के silver medal के मामले में CAS का बड़ा अपडेट सामने आया है। पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल राउंड से पहले फोगाट को अयोग्य करार दिया गया था। अब ये मामला कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में विचाराधीन है।

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक सिल्वर मेडल के लिए अभी और इंतजार करना होगा। फोगाट को रजत पदक दिया जाएगा या नहीं, इस बारे में फैसला 16 अगस्त 2024 को आएगा। विनेश को प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफइनल में जीत के बाद फाइनल राउंड से पहले अयोग्य करार दिया गया था।

CAS ने आगे बढ़ाई फैसले की तारीख

महिला वर्ग के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट में विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। उन्होंने कुश्ती के फाइनल मुकाबले में जाने से पहले 100 ग्राम वजन कम करने के लिए रात भर पसीना बहाया, अपने बाल भी कटवा दिए और कपड़ों का साइज भी कम कर दिया था लेकिन वह मात्र 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेने से चूक गई।

Court of Arbitration for Sports में विनेश की सुनवाई

फाइनल से पहले अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने Court of Arbitration for Sports में अपील की थी। उन्होंने अपनी अपील में साझा सिल्वर मेडल प्रदान करने की मांग की थी। उनकी अपील पर CAS का फैसला मंगलवार देर शाम 09:30 आना था लेकिन CAS ने फैसले की तारीख को बढ़ा कर 16 अगस्त कर दिया है। यह पहली बार नहीं है जब विनेश की सुनवाई के फैसले की तारीख को बढ़ाया गया है।

CAS दे रहा है तारीख पर तारीख

इससे पहले CAS ने केस की सुनवाई 8 तारीख को की। फैसला भी उसी दिन आना था। उसके बाद 9 अगस्त को फैसला सुनाया जाना था। फिर इसे बढ़ाकर 11 अगस्त कर दिया गया। उकसे बाद 13 अगस्त और अब CAS का फैसला 16 अगस्त को आएगा।

हरीश साल्वे ने रखा विनेश फोगाट का पक्ष

दरअसल विनेश फोगाट ने साझा रजत पदक के लिए सीएएस में अपील की थी। Court of Arbitration for Sports ने इस मामले पर 9 अगस्त को सुनवाई की। खेल अदालत में सुनवाई के दौरान IOA के वकील हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट का पक्ष रखा। विनेश ने 100 ग्राम  अधिक वजन के कारण अयोग्य करार दिए जाने के फैसले को COS में चुनौती दी थी। उन्होंने अपनी  अपील में जॉइंट  सिल्वर मेडल की मांग की थी।

फोगाट का ओलंपिक चैंपियन बनने का सपना टुटा

विनेश फोगाट ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की पहलवान सुसाकी को हराया था। क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया था। वहीं ,  सेमीफाइनल में क्यूबा की महिला पहलवान गुजमान लोपेजी को पटखनी दी थी। लेकिन कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश को अयोग्य करार दिए जाने के बाद उनके ओलंपिक चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

विनेश फोगाट के रिकॉर्ड

विनेश फोगट ने पेरिस ओलंपिक में ही नहीं बल्कि इससे पहले भी कई बार अपनी बाजुओं का जोर दिखाया है। विनेश फोगाट कामनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने 2014, 2018  और 2022 गोल्ड मेडल जीते हैं। वह एशियन गेम्स 2014 में कांस्य पदक ,  2018 में स्वर्ण पदक और 2021 में, एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

ये भी पढ़ें , बृजभूषण शरण सिंह ने पीछा किया,छेड़छाड़ की,केस चलना चाहिए:दिल्ली पुलिस

उन्होंने कुश्ती के करियर में साल 2001 में कदम रखा था। विनेश ने अपना पहला गोल्ड मेडल 2014 में जीता था। इसके अलावा वह राष्ट्रीय लेवल पर भी कई पदक जीत चुकी हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने विश्व चैम्पयनशिप में रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय रेसलर बनीं

विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास 

पेरिस ओलपिक 2024 के फाइनल राउंड में पहुंचने से पहले विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। जिसके अगले दिन विनेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। ओलंपिक एसोशिएसन के ‘अयोग्य’ करार दिए जाने वाले फैसले से आहत होकर विनेश ने कुश्ती से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी है।

संन्यास की घोषणा करते हुए विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा , ” मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई। माफ़ करना ,  आपका सपना  मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। माफी। “

RELATED POSTS

View all

view all