Viral Video : जब चिड़िया पंख लगाकर बनी मोर
आमतौर पर ऐसे वीडियो बहुत कम होते हैं जिनमें कोई पक्षी कुछ खास करता हुआ नजर आता है। डिस्कवरी चैंनल पर आपने बहुत वीडियो देखे होंगे।
वन्य प्राणियों के साथ खुद को खुश रखना बहुत अच्छा तरीका है। अगर आप तनाव में हैं तो इससे अच्छा तरीका कुछ नहीं है कि आप प्रकृति की गोद में जाकर उसका आनंद लिजिए। पशु पक्षियों के आपने बहुत वीडियो देखे होंगे लेकिन इस तरह का वीडियो नहीं देखा होगा। इस वीडियो में एक चिड़िया प्लास्टिक को अपनी चोंच से काटकर पंख तैयार कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे चिड़िया प्लास्टिक को काटकर और उसके पंख बनाकर अपनी पूंछ पर चिपका रही है।
Some are born a peacock, some have to work a little harder to achieve their peacockness. I love this 🦜
— Chris H (@Chris_CPH) May 26, 2019