4pillar.news

ये है दुनिया का सबसे अमीर परिवार, 1 मिनट की कमाई है 50 लाख, जानिए मुकेश अंबानी की कमाई के बारे में

अगस्त 17, 2019 | by pillar

This is the world’s richest family, earning 50 lakhs in 1 minute, know about Mukesh Ambani’s earnings

वर्ल्ड का सबसे अमीर परिवार वॉलमार्ट एक मिनट में 70,000 डॉलर यानी 50 लाख रुपए कमाता है। वॉलमार्ट हर 4 घंटे में 28 करोड़ 46 लाख रुपए कमाता है और एक दिन 7 अरब 12 करोड़ रुपए कमाता है।

हाल ही में ‘जियो गीगाफाइबर’ को लांच करने वाले अंबानी परिवार को सभी जानते हैं। ‘रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी’ भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं।

मुकेश अंबानी का वार्षिक पैकेज 15 करोड़ रुपए है। वहीं ‘अंबानी परिवार’ की कुल कमाई 5040 करोड़ रुपए है। इस धनराशि के साथ अंबानी परिवार वर्ल्ड के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में 9 वे नंबर पर है। ये भी पढ़ें : साइबर अपराध के वो बड़े मामले जो रहे साल 2019 की सुर्ख़ियों में

अब आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर अंबानी परिवार इतनी धनराशि के साथ 9वे नंबर है तो पहले नंबर वाले परिवार की कितनी क्या कमाई होगी। इस सूची में Walmart को चलाने वाला परिवार सबसे ऊपर है। इस परिवार की एक मिनट की कमाई 49,87,675 रुपए है। कमाई की ये जानकारी ब्लूमबर्ग बिज़नेसने दी है। ये भी पढ़ें : फेसबुक ने खरीदी रिलायंस जियो में हिस्सेदारी

ब्लूमबर्ग ने दुनिया के सबसे अमीर 25 परिवारों की सूची तैयार की है। इसमें पहले नंबर वॉलमार्ट है जो हर मिनट में 50 लाख रुपए कमाता है। इन सभी दुनिया के 25 अमीर परिवारों के पास डेढ़लाख करोड़ रुपए की धनराशि है। ये भी पढ़ें : उर्वशी रौतेला का कंगना विलायती गाना हुआ रिलीज, 30 मिनट में 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया वीडियो

वॉलमार्ट के अलावा इन परिवारों में स्नीकर्स एंड मार्स बार्स बनाने वाला मार्स परिवार है। हयात होटल्स को चलाने वाला परिवार और फरारी परिवार भी इस सूची में शामिल है।

RELATED POSTS

View all

view all