4pillar.news

अमिताभ बच्चन को जब बॉक्सिंग मैच के दौरान लगी थी गंभीर चोट, तब पिता हरिवंशराय बच्चन ने दी थी ये खास सलाह

मई 21, 2023 | by

When Amitabh Bachchan suffered a serious injury during a boxing match, father Harivansh Rai Bachchan gave this special advice

अमिताभ बच्चन ने बताया कि बचपन में उन्हें बॉक्सिंग मैच के दौरान गंभीर चोट लग गई थी। तब उनके  हरिवंशराय बच्चन ने उन्हें एक खास सलाह दी थी।

बॉलीवुड के शहशांह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है।  बिग बी अक्सर अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए फैंस को अपने निजी जीवन के किस्से बताते रहते है। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया है। अमिताभ ने बताया कि स्कूल के दिनों में बॉक्सिंग मैच के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई थी। उनकी एक आँख सूज गई थी और नाक से खून बहने लगा था। तब उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने उन्हें एक खास सलाह दी थी।

बॉक्सिंग मैच के दौरान अमिताभ को लगी थी गंभीर चोट

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा,  ‘… और हाँ ये आकर्षण तब जायज हो जाता है जब पुस्तकालय में बाबूजी (हरिवंशराय बच्चन) की किताबें रखी होती है। जब संयोग से आपको एक ऐसी किताब मिल जाती है जिसपर हस्ताक्षर करके एक छोटे से संदेश के साथ आपको समर्पित किया गया हो। एक ऐसी ही किताब आज मुझे मिली अपनी पत्नी (जया बच्चन) द्वारा, थोड़ी सी कीट द्वारा खा ली गई है लेकिन अभी भी पढ़ने लायक स्थिति में है।’

बिग बी ने आगे लिखा, ‘इलाहबाद, बॉयज हाई स्कूल, 1953-54 जब मैं चौथी या पाँचवी कक्षा में था तब बाबूजी अपनी पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गए हुए थे। मैंने उन्हें पत्र लिखा और बताया कि मैं अपने ब्लू हाउस के कॉक पॉइंट्स को बढ़ाने के लिए जब बॉक्सिंग रिंग में उतरा तो एक सफल बाउट के बाद अगले में हार गया। इस हार के बाद मेरी एक आँख काली पड़ गई थी और नाक से खून बह रहा था।’

अमिताभ को बाबूजी से मिली थी ये सीख

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “कुछ दिनों बाद मेरे लिए एक किताब आई जो बॉक्सिंग के बारे में थी। अंदर पहले ही पेज पर उनके (पिताजी के) हस्ताक्षर थे, खरीदने और गंतव्य की तारीख भी लिखी हुई थी। और उनका एक उद्धहरण (Quote) भी लिखा हुआ था– ‘अच्छे कठिन प्रहार मन को प्रसन्न करते है।’ ”

अमिताभ बच्चन को जब बॉक्सिंग मैच के दौरान लगी थी गंभीर चोट, तब पिता हरिवंशराय बच्चन ने दी थी ये खास सलाह

बता दे कि अमिताभ बच्चन अक्सर अपने बाबूजी हरिवंशराय बच्चन को याद करते रहते है। बिग बी अपने बाबूजी की तस्वीरें और उनके किस्से भी अक्सर अपने फैंस के साथ साझा करते रहते है। यह भी पढ़े: Amitabh Bachchan: ट्रैफिक में फंसे अमिताभ बच्चन ने अनजान शख्स से मांगी लिफ्ट, देखिए फिर आगे क्या हुआ 

RELATED POSTS

View all

view all