4pillar.news

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने क्यों सबसे छिपाई थी अपनी शादी की बात, एक्ट्रेस ने बताया ये बड़ा कारण 

दिसम्बर 27, 2024 | by pillar

why-did-katrina-kaif-and-vicky-kaushal-secretly-get-married

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते साल 9 दिसंबर को शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों ने कभी भी इस बारे में कोई बात नहीं की। विक्की और कैटरीना से अक्सर उनकी शादी को इतना प्राइवेट रखे जाने पर सवाल किए जाते है, जिसके बारे में अब उन्होंने जवाब दिया है।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बीते साल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर रेजॉर्ट में हुई थी। शादी से पहले विक्की और कैटरीना ने पूरी कोशिश की कि उनकी शादी के बारे में किसी को भनक न लगे। शादी से पहले न तो कैटरीना-विक्की और न ही उनके फैमिली मेंबर्स ने मीडिया से इस बारे में कोई बात की। अब कैटरीना कैफ ने खुद बताया है कि उन्होंने अपनी शादी को इतना सीक्रेट क्यों रखा।

कैटरीना ने बताई सीक्रेट वेडिंग की वजह

दरअसल हाल ही में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर वॉक किया। इस दौरान दोनों को कंई मेहमानो के बीच साथ में बैठे देखे गए। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि इतने गुपचुप तरीके से शादी क्यों की तो कैटरीना कैफ ने इसका जवाब दिया।

कैटरीना ने कहा कि, “मुझे लगता है कि इसे प्राइवेट रखने से ज्यादा हम कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधो के चलते मजबूर थे। मेरे परिवार के लोगों को भी हुआ था तो इसे हमें सीरियसली लेना था।”

कैटरीना ने आगे कहा, ‘मुझे लगता ही कि यह साल काफी बेहतर रहा है। लेकिन हम कोविड की वजह से कुछ ज्यादा ही सतर्क रहना चाहते थे। लेकिन हमारी शादी काफी अच्छी रही और मुझे लगता है कि हम दोनों बहुत खुश है।’

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्मों की तो वे जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर नजर आएँगे। यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी। वहीं उनकी कंई अन्य फ़िल्में जैसे टाइगर 3, ज़ी ले जरा और मेरी क्रिसमस भी पाइपलाइन में है।

RELATED POSTS

View all

view all