Sanjay Dutts: संजय दत्त के बर्थडे पर वाइफ मान्यता ने शेयर किया खास पोस्ट

संजय दत्त के बर्थडे पर वाइफ मान्यता दत्त ने शेयर किया खास पोस्ट, एक्टर को बताया ‘रॉकस्टार’ 

Sanjay Dutts: संजय दत्त आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे है। एक्टर के बर्थडे पर उनकी वाइफ मान्यता दत्त ने एक तस्वीर साझा करते हुए उनके लिए एक खास नोट लिखा है।

Sanjay Dutts: संजय दत्त के बर्थडे पर वाइफ मान्यता ने शेयर किया खास पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे है। ‘संजू बाबा’ के बर्थडे पर उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी उन्हें बधाइयां दे रहे है। वहीं संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने भी खास इंस्टा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

मान्यता दत्त ने संजय दत्त की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक्टर काफी फिट नजर आ रहे है। फोटो में एक्टर जिम के अंदर वेट प्लेट उठाए अपने बाइसेप्स को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे है।

पति के लिए मान्यता का खास नोट

इस तस्वीर को साझा  करते हुए मान्यता दत्त ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे माई रॉकस्टार, हमेशा रॉक करे और इंस्पायर करते रहे।”इसके साथ ही उन्होंने कंई सारे हैशटैग जैसे #love #grace #positivity #dutts #beautifulllife #thankyougod का इस्तेमाल किया है।

मान्यता के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ जाने माने सितारे भी कमेंट कर संजय दत्त को जन्मदिन की बधाई दे रहे है।

दुबई में रहती है मान्यता दत्त

बता दे कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त अपने बच्चों के साथ दुबई में रहती है। इस बारे में बात करते एक बार संजू बाबा ने बताया था कि, मान्यता वहां अपना बिजनेस संभालती है और बच्चों की भी अच्छी परवरिश हो रही है। मैं फैमिली से मिलने दुबई जाता रहता हूँ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version