आर्टिकल 370 के साथ ही भारत के जम्मू-कश्मीर के साथ रिश्ते खत्म हो जाएंगे : महबूबा

पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार अनुच्छेद 370 को खत्म करती है भारत का जम्मू-कश्मीर के
साथ रिश्ता खत्म हो जायेगा।

आर्टिकल 370 के अनुसार जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है। महबूबा ने आगे कहा,अगर अनुच्छेद 370 खत्म किया गया तो मुस्लिम बाहुल राज्य जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बनना पसंद नहीं करेगा। कहा,अगर आप इस आर्टिकल को तोड़ते हैं तो आपको भारत और जम्मू-कश्मीर के
बीच रिश्तों को फिर से जोड़ना होगा। जिसमें शर्त ये होगी कि क्या जम्मू-कश्मीर के लोग भारत के साथ रहना पसंद करेंगे ?

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री धारा 370 और 35ए पर समय-समय पर बयान देती रहती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने 35ए पर एक विवादित ब्यान दिया था। जिसमें कहा था ,अगर 35ए पर हमला किया गया तो उन्हें नहीं पता कश्मीर के लोग तिरंगे की जगह कौनसा झंडा उठा लेंगे।

महबूबा ने कहा था ,आग से मत खेलें 35ए का बाजा न बजाएं। अगर ऐसा हुआ तो आप वो देखेंगे जो 1947 से अब तक नहीं हुआ है।

आपको बता दें ,सुप्रीम कोर्ट में 35 ए को क़ानूनी मान्यता देने वाली याचिकाओं पर सुंनवाई चल रही है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *