Site icon 4PILLAR.NEWS

YouTube Shorts से अब होगी बंपर कमाई, कंपनी ने जोड़ा ये नया फीचर

Youtube Shorts से अब होगी बंपर कमाई, कंपनी ने जोड़ा ये नया फीचर

YouTube Shorts Video Earnings : टिकटॉक के कई देशों में बैन होने का फायदा यूट्यूब को मिल रहा है। इसी का लाभ Instagram को भी मिल रहा है। टिकटॉक को भारत समेत कई देशों ने बैन कर दिया है। जिसका फायदा अब यूट्यूब और इंस्टाग्राम को मिल रहा है।

Youtube Shorts: टिकटॉक बैन के बाद डिमांड बड़ी

टिकटॉक बैन होने के बाद अब शॉर्ट्स वीडियो को चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यूजर्स अब किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जगह शॉर्ट्स वीडियो को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यही वजह है अब यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म पारर शार्ट वीडियो फीचर को जोड़ा है। टिकटॉक से मिले इस फीचर को अब इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर लोग शार्ट वीडियो बना रहे हैं जबकि इंस्टाग्राम पर रील बना रहे हैं।

क्रिएटर्स को मिलगा फायदा

अब दुनिया भर में फेमस हो चुके शॉर्ट्स वीडियो से कंपनी रेवेन्यू कमाने की तैयारी कर रही है। यूट्यूब कंपनी खुद ही नहीं बल्कि क्रिएटर्स को भी शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कमाने का मौका दे रही है।

यूट्यूब ने मंगलवार के दिन शॉर्ट्स वीडियो पर नया फीचर जोड़ा है। यूट्यूब के इस फीचर को यूएस में कुछ क्रिएटर्स टेस्ट कर रहे थे। इसकी मदद से यूजर्स किसी वीडियो में प्रोडक्ट्स को एड कर सकते हैं।

Google का ब्यान

गूगल के प्रवक्ता के अनुसार ,” यूएस , भारत , कनाडा ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील में दर्शकों को टैग और इंटरेक्शन का विकल्प दिखेगा। टैग करने के फीचर हम धीरे धीरे क्रिएटर्स के लिए लाना शुरू कर रहे हैं। ”

कुछ दिन पहले यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म पर क्रिएटर्स को कमाई का एक और विकल्प दिया था। कंपनी ने शार्ट वीडियो पर एड का फीचर जोड़ा है। जिसमें क्रिएटर्स को 45 फीसदी रेवेन्यू मिलेगा।

बता दें , भारत में टिकटॉक के बैन होने के बाद शार्ट वीडियो की डिमांड ज्यादा बड़ी थी। भारत के अलावा कई देशों में टिकटॉक के बैन होने का फायदा यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम रील्स को मिल रहा है।

Exit mobile version