4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में 27254 नए कोरोना संक्रमण के केस दर्ज और 219 की मौत

सितम्बर 13, 2021 | by

In the last 24 hours, 27254 new corona infection cases were registered in India and 219 died.

भारत में पिछले 24 घंटे में 27254 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। देश भर में अब तक COVID  19 महामारी के कारण 442874 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 13 सितंबर 2021 सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना महामारी के कारण अब तक 442874 मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक 33264175 लोग  कोविड महामारी की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें से 32447032 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश भर इस समय कोरोना के  सक्रिय मामलों की संख्या 374269 हैं।

केरल में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। केरल राज्य में पिछले 24 घंटे में 27254 नए केस सामने आए हैं। इसी दौरान राज्य में 20240 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के कारण 67 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें , कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में केरल देश का पहला सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।

भारत में पिछले 24 घंटे में 27254 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में 37687 कोरोना मरीज ठीक होने में सफल रहे हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में इस घातक महामारी के कारण 219 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीँ कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के बारे में बात करें तो अब तक 74,38,37,643 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। जिसमें से 53,38,945 डोज कल रविवार के दिन दी गई हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर 12 सिंतबर 2021 तक 54,30,14,076 लोगों के कोविड सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। जिसमें से 12,08,247 सैंपल टेस्ट बीते कल लिए गए हैं।

RELATED POSTS

View all

view all