Site icon 4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30615 नए केस दर्ज और 514 की मौत

देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर थोड़ा कम होती नजर आ रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 514 लोगों की मौत हो चुकी है। 

देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर थोड़ा कम होती नजर आ रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 514 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30615 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,27,23,558 हो गई है। बीते 24 घंटे में 82,988 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। पिछले एक दिन में कोविड को हराकर ठीक होने वालों को मिलाकर अब तक पुरे देश में 4,18,43,446 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीँ देश भर में पिछले एक दिन में COVID 19 के 30615 नए मामले दर्ज होने के बाद अब सक्रिय मामलों की संख्या 3,70,240 है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 514 लोगों की जान जा चुकी है। देश भर में अब तक 5,09,872 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,73,86,81,675 वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी हैं। वहीँ, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कल मंगलवार के दिन 12,51,677 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए गए। जिसके बाद अब तक पुरे भारत में 75,42,84,979 कोरोना के सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं।

Exit mobile version