4pillar.news

सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जज पीसी घोष बनेंगे देश के पहले लोकपाल

मार्च 17, 2019 | by

Former Supreme Court judge PC Ghosh will become the country’s first Lokpal

पूर्व जस्टिस पीसी घोष के आलावा लोकपाल में चार उच्च न्यायालय पूर्व जज ,चार आईपीएस और अन्य सेवाओं से सेवानिवृत अधिकारी भी शामिल होंगे।

सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जस्टिस पीसी घोष भारत के पहले लोकपाल बनेंगे। जस्टिस पीसी घोष ने ही शशिकला को करप्शन के एक मामले में दोषी ठहराया था। जस्टिस घोष के अलावा इस लोकपाल में चार हाई कोर्ट के सेवानिवृत जज ,आईपीएस अधिकारी आईएएस अधिकारी और अन्य सेवाओं से सेवानिवृत हुए अधिकारी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ,चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया रंजन गोगोई और सीनियर अधिवक्ता मुकुल रोहतगी की वाली समिति ने जस्टिस पीसी घोष के नाम का चयन किया।

जस्टिस पीसी घोष मई 2017 में सर्वोच्च न्यायालय से सेवा निवृत हुए थे। जस्टिस घोष कोलकाता और आंध्रप्रेदश हाई कोर्ट के न्यायाधीश भी रह चुके हैं। न्यायालय से रिटायर होने के बाद जस्टिस घोष मानव अधिकार आयोग
के मेंबर भी रह चुके हैं। उनका पूरा नाम पिनाकी चंद्र घोष है।

RELATED POSTS

View all

view all