Mithun chakraborty ने दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलने पर जताई खुशी, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी एक्टर को बधाई 

Mithun chakraborty को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है।

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun chakraborty) का भारतीय सिनेमा में अहम योगदान है। मिथुन दा अपने जमाने के मशहूर अभिनेता रह चुके है और उन्होंने कंई हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है। वहीं सिनेमा उद्योग में उनके योगदान को देखते हुए अब उन्हें दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में सुचना और प्रसारण मंत्री अश्विन वैष्णव ने इस बात का ऐलान किया है।

मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवार्ड

सुचना और प्रसारण मंत्री अश्विन वैष्णव ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमा की जर्नी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।  यह घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है कि दादा साहेब फाल्के चयन जुरी ने महान अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए अवार्ड देने का फैसला किया है।” 8 अक्टूबर 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रस्तुत किया जाएगा।

Mithun Chakraborty

पीएम मोदी ने दी मिथुन चक्रवर्ती को बधाई

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए मिथुन दा को दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलने पर बधाई दी है। पीएम ने लिखा, ‘खुशी है कि श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान की मान्यता देते हुए प्रतिष्ठित दादा साहेब पहले अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। वे एक सांस्कृतिक प्रतीक है जो अपने बहुमुखी प्रदर्शन के लिए पीढ़ियों से प्रसंशित है। उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ।”

Mithun Chakraborty

मिथुन चक्रवर्ती ने दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलने पर जताई खुशी

वहीं जब मिथुन दा से दादा साहेब फाल्के जैसा प्रतिष्ठित अवार्ड मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है, ना मैं हंस सकता है और ना रो सकते है। उन्होंने कहा कि जो लड़का कोलकाता के फुटपाथ से लड़कर इधर आया है और उस लड़के को इतना बड़ा सम्मान मिल रहा है। इसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता।

चक्रवर्ती ने ANI को के साथ बातचीत में कहा, “मेरे पास शब्द नहीं है। ना मैं हंस सकता है और ना रो सकता हूँ। ये इतनी बड़ी बात है कि जिसके बारे मी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं बहुत ज्यादा खुश हूँ। मैं इस अवार्ड को अपनी फैमिली और दुनियाभर के मेरे फैंस को डेडिकेट करता हूँ।”

350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके मिथुन

बता दे कि मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरूवात साल 1976 में आई फिल्म मृगया से की थी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कंई फिल्मों में काम किया। एक्टर ने अपने 5 दशक के करियर में 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। यह भी पढ़े : जब सुसाइड करना चाहते थे मिथुन चक्रवर्ती, याद किए स्ट्रगल के वो दिन  

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top