4pillar.news

Amitabh Bachchan Birthday : 82 साल के हुए अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा से लेकर संजय दत्त तक बॉलीवुड सितारों ने यूँ दी बिग बी को बधाई 

अक्टूबर 11, 2024 | by pillar

Amitabh Bachchan 82nd Birthday

Amitabh Bachchan Birthday : अमिताभ बच्चन का आज 82वां बर्थडे है। इस खास मौके पर कंई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई दी है।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) आज 82 साल के हो गए है। इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं बॉलीवुड के कंई एक्टर्स ने भी सोशल मीडिया कर जरिए बिग बो को बर्थडे विश किया है। प्रियंका चोपड़ा, अजय देवगन और संजय दत्त सहित कंई सितारों ने बिग बी संग तस्वीरें शेयर की है।

Amitabh Bachchan के बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये पोस्ट

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर बिग बी संग एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मिस्टर बच्चन। आपको हर रोज सेलिब्रेट किया जाता है।”

Amitabh Bachchan Birthday Priyanka Chopra

कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा अडवाणी ने अमिताभ बचन संग एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘वन एंड ओनली अमिताभ बच्चन सर, हैप्पी बर्थडे। आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ, आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और आपको ढेर सारा प्यार।” वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बिग बी को बर्थडे विश किया है। सिद्धार्थ ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे वन एंड ओनली अमिताभ बच्चन सर। आपकी अनमैच्ड एनर्जी और कला दशकों से हमारा मनोरंजन करते आ रही है और आप अब भी हर रोज हमें प्रेरित करते है। आपके साथ कुछ पल बिताकर आभारी हूँ। आपके ढेर सारा प्यार और रिस्पेक्ट।”

kiara advani and sidharth malhotra wishe amitabh bachchan on his birthday

अजय देवगन ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

अजय देवगन ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। अजय ने लिखा, अमिताभ बच्चन, ये नाम तो कोई भूलकर भी भूल नहीं सकता। हैप्पी बर्थडे सर।” वहीं काजोल ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे अमित जी, आपने अपने अनमैच्ड टैलेंट, ग्रेस और डेडिकेशन से हम सब को प्रेरित किया है। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूँ। आप जैसे दिग्गज है वैसे ही चमकते रहें।”

amtiabh bachchan birthay ajay devgan and kajol

विक्की कौशल 

विक्की कौशल ने भी Amitabh Bachchan की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। विक्की ने लिखा, “द वन एंड ओनली। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ सर।”

amitabh bachchan and vicky kausahl

संजय दत्त ने Amitabh Bachchan संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

संजय दत्त अमिताभ बच्चन संग एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे अमित जी। लव एंड रिस्पेक्ट।”

sanjay dutt and amitabh bahchan

यह भी पढ़े : Amitabh Bachchan Birthday: केबीसी के मंच पर मनाया गया अमिताभ बच्चन का 81वां बर्थडे, भावुक हुए बिग बी के छलके आंसु 

RELATED POSTS

View all

view all