Diwali celebration at White House: सुनीता विलियम्स ने ISS से दी बधाई
अक्टूबर 29, 2024 | by pillar
Diwali celebration at White House: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वाइट हाउस में हिंदू समुदाय के साथ दिवाली का जश्न मनाया।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पत्नी जिल बिडेन के साथ धनतेरस के मौके पर दिवाली दीया जलाकर जश्न मनाया। अमेरिका के वाइट हाउस में दिवाली का त्यौहार मनाया गया। यूएस राष्ट्रपति जो बिडेन ने दिवाली के शुभकामनाएं दी।
Diwali 2024
उन्होंने ऑफिसियल एक्स हैंडल पर दिवाली की फोटो शेयर करते हुए लिखा , ” दिवाली एक अनुस्मारक है कि हममें से प्रत्येक के पास अंधकार को दूर करने और दुनिया में प्रकाश लाने की शक्ति है। आज व्हाइट हाउस में इस खुशी के अवसर का जश्न मनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
Diwali celebration at White House
वाइट हाउस में दिवाली के जश्न के मौके पर भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS ) बधाई दी। बता दें, सुनीता विलियम्स अपने अंतरिक्ष यात्री साथी बुच विल्मॉर के साथ पिछले पांच महीने से अंतरिक्ष में अटकी हुई हैं।
Diwali के मौके पर सुनीता विलियम्स की बधाई
वाइट हाउस में दिवाली के जश्न के मौके पर सुनीता विलियम्स ने ISS से दुनियाभर के लोगों को बधाई दी। अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र द्वारा साझा किए गए वीडियो में सुनीता विलियम्स ने पृथ्वी से 260 मील की दुरी से दिवाली का शुभ संदेश दिया।
Diwali को USA में मान्यता देने के लिए एस्ट्रोनॉट ने जताई खुशी
सुनीता विलियम्स ने अपने वीडियो संदेश में कहा,” अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से दिवाली की शुभकामनाएं। मैं वाइट हाउस और दुनिया भर में दिवाली मना रहे सभी लोगों को बधाई देना चाहती हूँ। मेरे पिता जी ने हमें भारतीय त्योहारों के बारे में सिखाकर अपनी संस्कृति से जोड़े रखा। दिवाली खुशियों का त्यौहार है क्योंकि दुनिया में अच्छाई कायम है। ”
सुनीता विलियम्स ने दिवाली के पर्व में भाग लेने पर अपने हिंदू समुदाय के योगदान को मान्यता देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का धन्यवाद किया।
Diwali पर सुनीता का संदेश
सुनीता विलियम्स ने कहा,” दिवाली खुशियों का पर्व है क्योंकि दुनिया में अभी भी अच्छाई कायम है। अच्छाई की जीत होती है। समुदाय के लोगों के साथ दिवाली मनाने के लिए राष्ट्रपति जो बिडेन का धन्यवाद। ”
ISS में Diwali
सुनीता विलियम्स ने 5 जून को अपने एस्ट्रोनॉट साथी बुच विल्मॉर के साथ ISS के लिए स्टारलाइनर के जरिए उड़ान भरी थी। दोनों छह जूनी को अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में डॉक कर गए थे। दोनों एक हफ्ते के अंतरिक्ष टूर पर गए थे। लेकिन बोइंग स्टरलाइनर में तकनीकी खराबी आने के कारण तय समय पर वापस नहीं लौट पाए। सुनीता और बुच पिछले पांच महीने से ISS में हैं। दोनों की पृथ्वी पर वापसी अगले साल फरवरी महीने में होने की उम्मीद है।
RELATED POSTS
View all