Raat Akeli Hai: बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्द्की और एक्ट्रेस राधिका आप्टे की रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘रात अकेली है’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रात अकेली है फिल्म 31 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
नवाजुद्दीन और राधिका आप्टे की ‘Raat Akeli Hai’ फिल्म
फिल्म रात अकेली है की कहानी भारत के एक छोटे शहर में हुई हाई प्रोफाइल मर्डर पर आधारित है। यह कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है।
रात अकेली है फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में राधिका आप्टे ,नवाज़ुद्दीन सिद्धकी ,इला अरुण ,श्वेता त्रिपाठी ,आदित्य श्रीवास्तव ,शिवानी रघुवंशी ,तिग्मांशु धुलिया और निशांत दहिया मुख्य भूमिका में हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर जटिल यादव की भूमिका
रात अकेली है फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्धकी पुलिस इंस्पेक्टर जटिल यादव की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जो एक शक्तिशाली व्यक्ति की हत्या की जांच कर रहा होता है। वह हमेशा तलाश में रहता है कि हत्यारा कौन है ? जब तक मामले की तह तक नहीं पहुंच जाता है ,तब तक आराम नहीं करता है।
मर्डर मिस्ट्री फिल्म
क्राइम थ्रिलर मूवी में इंस्पेक्टर जटिल यादव की शक सुई अपने ही परिवार वालों ,पत्नी ,बेटी और कथित प्रेमिका पर घूमती है। क्या जटिल यादव इस मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व कर पाएंगे ? इस बात का पता 31 जुलाई 2020 को फिल्म के रिलीज होने के बाद ही चलेगा। रात अकेली है (Raat Akeli Hai ) फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
- ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ फिल्म ने रचा इतिहास, सर्वश्रेष्ठ 100 फिल्मों की लिस्ट में हुई शामिल
- Sacred Games 2 का दूसरा पार्ट भी पहले की तरह खतरनाक है
- Video: माधुरी दीक्षित को टक्कर देने आई दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा
- Zamaana Lage Song: आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का पहला गाना हुआ रिलीज, देखें वीडियो
- सूर्यवंशी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की बंपर कमाई, कमा डालें इतने करोड रुपए