सलमान खान की फिल्म ने की जबरदस्त कमाई

Salman Khan Movie: दबंग अभिनेता सलमान खान की फिल्म भारत की तूफानी कमाई जारी है। फिल्म ने सातवें दिन भी जबरदस्त कमाई की है।

Salman Khan Movie: सलमान खान की फिल्म की जबरदस्त कमाई

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म भारत की कमाई का सिलसिला रिलीज के सातवें दिन भी जारी है। सलमान खान की फिल्म भारत पहली ऐसी फिल्म है जिसने रिलीज के दिन सबसे ज्यादा कमाई की हो।

ईद के मौके पर 42.30 करोड़ रुपए की कमाई की

इस फिल्म ने ओपनिंग के दिन 5 जून को ईद के मौके पर 42.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सातवें दिन यानी मंलवार के दिन 8 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने दुनिया भर में 250 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

भारत ने 167.30 करोड़ रुपए की कमाई की

फिल्म भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ ,दूसरे दिन 31 करोड़, तीसरे दिन 22.20 करोड़, चौथे दिन 26.70 करोड़ ,पांचवें दिन 27.90 करोड़ , छठे दिन 9 .20 करोड़ और सातवें दिन 8 करोड़ रुपए कमाई कर ली है। अब तक फिल्म भारत ने 167.30 करोड़ रुपए की कमाई कर ड़ाली है।

 

View this post on Instagram

 

Life slow-motion mein jaane wali hai #SlowMotionTeaser @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on


अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म भारत में सलमान खान, कटरीना कैफ,जैकी श्रॉफ,तब्बू,दिशा पटानी ,नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं।

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top