4pillar.news

कॉलेज टीचर को देखकर शख्स कर रहा था मास्टरबेट, महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने दबोचा

सितम्बर 23, 2019 | by pillar

The man was masturbating after seeing the college teacher, police arrested after the woman’s complaint

मुंबई पुलिस ने 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है ,क्योंकि वो शनिवार के दिन सूंदरबन विले पार्ले में कॉलेज के सामने टीचर को देख कर मास्टरबेट रहा था। टीचर ने अपने मोबाइल फोन से उसकी फोटो क्लिक कर मुंबई पुलिस को भेज दी।

जुहू पुलिस के अनुसार, शनिवार की शाम को एक महिला College Teacher जब कॉलेज से बाहर निकली तो उन्होंने एक शख्स को Masterbate करते हुए देखा।

पुलिस के अनुसार आरोपी एक ऑटो रिक्शा के पीछे खड़ा हुआ गंदी फिल्म देख रहा था। इसके बाद उसने कॉलेज से निकलती हुई महिला टीचर को देख कर अपना प्राइवेट पार्ट बाहर निकाला और मास्टरबेट करने लगा। इसी दौरान उक्त महिला टीचर ने अपना मोबाइल फोन निकालकर उस शख्स की फोटो क्लिक कर मुंबई पुलिस के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट पर भेज दी। फोटो भेजते हुए महिला ने लिखा ,” ये आदमी मीठीबाई कॉलेज के सामने मास्टरबेट कर रहा है। जैसे ही मैंने इसकी फोटो क्लिक की तो भाग निकला।”

इसके बाद मुंबई पुलिस ने करवाई करते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 509 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

RELATED POSTS

View all

view all