Press "Enter" to skip to content

आरी से काटा, कुकर में पकाया, मिक्सी में पिसा और कुत्तों को खिलाया! मनोज साहनी ने लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य का किया मर्डर

Saraswati Vaidya: मुंबई पुलिस के DCP जयंत बजबले ने बताया कि मीरा रोड सोसायटी इलाके के एक फ्लैट में एक महिला टुकड़ों में कटा हुआ शव मिला है।

Saraswati Vaidya: आरी से काटा,मिक्सी में पिसा और कुत्तों को खिलाया

जहां मनोज साहनी और सरस्वती वैद्य पिछले तीन वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। आरोपी मनोज साहनी ने अपनी लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य का मर्डर किया है। शुरूआती जांच में पता चला कि औरत को पहले जान से मारा गया। उसके बाद उसके टुकड़े किए गए।

डीसीपी मुंबई जयंत बजबले

डीसीपी मुंबई जयंत बजबले ने बताया,” मृतका की पहचान 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के रूप में की गई है। जो आकाशगंगा बिल्डिंग के एक किराय के फ्लैट में अपने 56 वर्षीय पार्टनर मनोज साहनी के साथ पिछले तीन साल से रह रही थी।”

मुंबई के 56 वर्षीय मनोज साहनी ने अपनी 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य को जान से मरकर टुकड़ों में काट दिया। मनोज साहनी ने सरस्वती के 20 टुकड़े किए। लाश को लकड़ी काटने वाली आरी से टुकड़ों में काटकर कुकर में पकाया उसके बाद मिक्सी में पिसा और कुत्तों को खिला दिया।

ऐसे हुआ खुलासा

जब किसी पड़ोसी को फ्लैट से दुर्गंध आई तो उसने पुलिस को इस बारे में सुचना दी। पुलिस ने फ्लैट के अंदर तलासी ली और अंदर की स्थिति देखकर अंदजा लगाया कि महिला का मर्डर किया गया है।

पुलिस ने महिला के शरीर के टुकड़ों को बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी मनोज साहनी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले ऐसी ही एक घटना दिल्ली में हुई थी। जहां आफताब ने श्रद्धा वॉकर की हत्या कर उसके टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे।

More from CrimeMore posts in Crime »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel