दिल्ली की सभी महिलाओं को मिला वीआईपी का दर्जा, पहले सिर्फ एमपी, एमएलए को मिलती थी ये सुविधा
अक्टूबर 30, 2019 | by pillar
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाई दूज के पावन पर्व पर दिल्ली की सभी महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है।
Delhi की महिलाएं
दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा जारी किए एक नोटिफ़िकेईशन के अनुसार दिल्ली की सभी महिलाएं अब सरकारी बसों में पूरा साल मुफ्त यात्रा कर पाएंगी।
Free Bus यात्रा की सुविधा
सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है। इससे पहले देश के कुछ राज्यों में रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को एक दिन की मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती रही है।
Arvind Kejriwal
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस इस साल रक्षाबंधन के अवसर पर दिल्ली की सभी महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि इस साल भाई दूज के अवसर पर दिल्ली की महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
बहनें VIP हो गई
आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा ,” आज हमारी दिल्ली की सभी बहनें वीआईपी हो गई हैं। अभी तक केवल सांसदों और विधायकों को ही फ्री यात्रायें मिलती थी। अब सभी महिलाओं की भी यात्रा फ्री हो गई है।” इस तरह दिल्ली की सभी महिलाओं को वीआईपी का दर्जा मिल गया है।
आज हमारी दिल्ली की सभी बहनें VIP हो गयीं। अभी तक केवल MP और MLAs को ही फ़्री यात्रायें मिलती थीं। अब सभी महिलाओं की भी यात्रा फ़्री हो गयी। https://t.co/aP55nR5V5X
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 30, 2019
आपको बता दें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ठाकुर रंजीत नाम के एक ट्वीटर यूजर के ट्वीट जे जवाब में यह बात लिखी है। रंजीत ने ट्वीट करते हुए लिखा,” आज मैने बस यात्रा के दौरान एक महिला से पूछा आपको बस में यात्रा करते हुए कैसा लग रहा ? महिला बोली आज मुझे जीवन में पहली बार VIP वाली फीलिंग आ रही है । जो आम आदमी को VIP बना दे ऐसा करिश्मा @ArvindKejriwal जी ही कर सकतें है। “
RELATED POSTS
View all