4pillar.news

सीमा हैदर के पति ने किया खुलासा, पाकिस्तान आर्मी से है कनेक्शन,STF की जांच जारी

जुलाई 19, 2023 | by

Seema Haider’s husband reveals connection with Pakistan Army, STF investigation underway

Seema Haider News: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर पर जांच एजेंसियों के शक की सुई मंडरा रही है। क्या सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस है ? वह भारत क्यों आई ? यूपी एसटीएफ सहित जांच एजेंसियां इस बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

अपने साथी सचिन के साथ रहने के अवैध रूप से भारत में आई पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की यूपी एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं। अब इस मामले में एक और मोड़ आ गया है। दरअसल, सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने कहा कि उसके ( सीमा) पाकिस्तानी सेना से संबंध हैं।

गुलाम हैदर ने भारतीय मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि सीमा का भाई आसिफ पाकिस्तानी सेना में है। जबकि उसका चाचा पाकिस्तानी सेना में उच्च पद (सूबेदार) पर है। दोनों इस्लामाबाद में रहते हैं।

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश आतंवाद विरोधी दस्ता और जांच एजेंसियां मामले के पहलु पर जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI कोई संबंध है या नहीं। सीमा पार लव स्टोरी अचानक जांच एजेंसियों के लिए एक जटिल मामला बन गया है। क्योंकि अभी तक कई सवाल अनुत्तरित हैं।

जांच में जुटी एजेंसियां

यूपी STF सीमा हैदर से सबंधित डिटेल की जांच  करने के कोशिश कर रही है। जिसमें, वह भारत में प्रवेश करने में कैसे सफल हुई, दुबई, नेपाल से भारत आते समय उसने कौनसा रास्ता अपनाया ? उसने किस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया ? भारत पहुंचने में उसकी किस ने मदद की ?

फर्जी आईडी कार्ड

जांच एजेंसियों ने पाया कि सीमा हैदर का आईडी कार्ड 20 सितंबर 2022 को बना। जबकि यह जन्म के समय ही बन जाता है। एजेंसियां अब उस आईडी कार्ड की प्रमाणिकता का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। अधिकारी इस बात की की भी जांच कर रहे हैं कि वह बिना वैध वीजा के भारत में कैसे दाखिल हुई।

पति की अपील

इससे पहले सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने भावुक अपील करते हुए उससे पाकिस्तान लौटने के लिए कहा था। एक टीवी चैंनल को दिए गए इंटरव्यू में गुलाम हैदर ने कहा था कि वह अब भी सीमा से प्यार करता है। वह पाकिस्तान लौट आए। अगर वह पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करती है तो वह उसे सऊदी अरब ले जाने के लिए तैयार है। जबकि सीमा के दोस्तों और परिवार वालों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे नहीं चाहते कि सीमा वापिस पाकिस्तान आए। क्योंकि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है।

RELATED POSTS

View all

view all