4pillar.news

सरकार में असली देशद्रोही वही लोग हैं जिन्होंने आज़ाद हिंद फ़ौज के बारे में ऐसा बोला

जनवरी 24, 2020 | by

The real traitors in the government are those people who said this about Azad Hind Fauj

सुभाष चंद्र बोस के पोते का वायरल ट्वीट

चंद्र कुमार बोस ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

कठोर कार्रवाई की मांग

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते और पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने बीजेपी के किसी नेता द्वारा इंडियन नेशनल आर्मी को देशद्रोही बोलने की बात कही है।

सुभाष चंद्र बोस की कल 23 जनवरी के दिन देश भर में 123 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर पुरे देश के स्कूलों और कार्यालयों में अनेक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया।

इसी बीच किसी भारतीय जनता पार्टी के नेता ने आज़ाद हिंद फ़ौज जिसको इंडियन नेशनल आर्मी भी कहा जाता है के सिपाहियों को देशद्रोही कहा है।

https://twitter.com/Chandrabosebjp/status/1220549074514055168

चंद्र कुमार बोस ने ट्विटर पर लिखा,”सरकार में किसने यह कहने की हिम्मत की है कि INA के सैनिक देशद्रोही हैं। जो लोग यह टिप्पणी करते हैं वे भारत के असली देशद्रोही हैं। इन व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, जो कि देशव्यापी अभियान शुरू करना चाहिए। जय हिन्द” उन्होंने ट्विटर पर यह सब लिखते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी नेता जी चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि नेताजी के पोते चंद्र कुमार बोस ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा, जिसने नेता जी की इंडियन नेशनल आर्मी को देशद्रोही बोला है। उनके इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

RELATED POSTS

View all

view all