Political Turmoil: लंबे राजनीतिक घमासान के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों के अनुसार, शिवसेना ,एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने को लेकर समझौता हो गया है। इस समझौते के तहत पुरे कार्यकाल के लिए शिवसेना पार्टी का ही मुख्यमंत्री रहेगा। कांग्रेस और एनसीपी का एक-एक उपमुख्यमंत्री रहेगा।
Maharashtra में लगातार चल रही है बातचीत
सूत्रों के अनुसार, Maharashtra में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस में लगातार बातचीत चल रही है। तीनों राजनीतिक दलों के बीच ‘ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम’ को लेकर सहमति बन गई है। इस समझौते के तहत पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री शिवसेना का ही रहेगा।
Political Turmoil
जबकि एनसीपी और कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री रहेंगे। इसके अलावा शिवसेना के 14 , एनसीपी के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्री पद मिलेंगे। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर इसी हफ्ते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी और एनसीपी नेता शरद पवार के बीच मुलाक़ात होगी। तीनों दलों के बीच हुए समझौते में हिंदुत्व के मुद्दे को शामिल नही किया गया है। हालांकि किसानों और नौजवानों के मुद्दों पर तीनों दलों में सहमति बनी है।राफेल डील: केंद्र सरकार को कोर्ट का झटका ,विपक्ष ने घेरा
भले ही महाराष्ट्र में इस समय राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। लेकिन सरकार बनाने के लिए अभी भी जोर-आज़माइश चल रही है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक के अलावा भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी ने भी गुरुवार के दिन बैठक की है।
- सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले,सरकार ने बढ़ाया मंहगाई भत्ता
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, आज की मुख्य खबरें
- ये हैं भारत के 10 सबसे भ्रष्ट और 10 ईमानदार सरकारी विभाग, देखें लिस्ट
- ये हैं भारत के 10 सबसे भ्रष्ट और 10 ईमानदार सरकारी विभाग, देखें लिस्ट
- सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, सरकार ने बढ़ाया मंहगाई भत्ता
- कुमार विश्वास ने निजीकरण को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना,कहा-हम टैक्स क्यों दें
- ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान पर हरियाणा सरकार देगी पैसे