Site icon www.4Pillar.news

लंबे राजनैतिक घमासान के बाद अब महाराष्ट्र में बनेगी सरकार, जानिए क्या है फॉर्मूला

लंबे राजनीतिक घमासान के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों के अनुसार, शिवसेना ,एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने को लेकर समझौता हो गया है। इस समझौते के तहत पुरे कार्यकाल के लिए शिवसेना पार्टी का ही मुख्यमंत्री रहेगा। कांग्रेस और एनसीपी का एक-एक उपमुख्यमंत्री रहेगा।

लंबे राजनीतिक घमासान के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों के अनुसार, शिवसेना ,एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने को लेकर समझौता हो गया है। इस समझौते के तहत पुरे कार्यकाल के लिए शिवसेना पार्टी का ही मुख्यमंत्री रहेगा। कांग्रेस और एनसीपी का एक-एक उपमुख्यमंत्री रहेगा।

लगातार चल रही है बातचीत

सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस में लगातार बातचीत चल रही है। तीनों राजनीतिक दलों के बीच ‘ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम’ को लेकर सहमति बन गई है। इस समझौते के तहत पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री शिवसेना का ही रहेगा।

जबकि एनसीपी और कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री रहेंगे। इसके अलावा शिवसेना के 14 , एनसीपी के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्री पद मिलेंगे। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर इसी हफ्ते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी और एनसीपी नेता शरद पवार के बीच मुलाक़ात होगी। तीनों दलों के बीच हुए समझौते में हिंदुत्व के मुद्दे को शामिल नही किया गया है। हालांकि किसानों और नौजवानों के मुद्दों पर तीनों दलों में सहमति बनी है।राफेल डील: केंद्र सरकार को कोर्ट का झटका ,विपक्ष ने घेरा

भले ही महाराष्ट्र में इस समय राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। लेकिन सरकार बनाने के लिए अभी भी जोर-आज़माइश चल रही है। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक के अलावा भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी ने भी गुरुवार के दिन बैठक की है।सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले,सरकार ने बढ़ाया मंहगाई भत्ता

Exit mobile version