Site icon 4pillar.news

भारतीय वायुसेना में बनें अग्निवीर, योग्यता 12 वीं पास

Air Force Recruitment 2023: इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर बनने का सुनहरा अवसर है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर योजना के तहत भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये भर्ती अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए है।

Air Force Recruitment 2023: इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर बनने का सुनहरा अवसर है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर योजना के तहत भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये भर्ती अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए है।

एयर फोर्स में भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय वायुसेना के आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च 2023 से शुरू होगी। आवेदनं करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है।

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी, फिजिक्स और गणित विषय के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

अग्निवीर के लिए आयुसीमा

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती योजना के तहत भर्ती होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। ऑनलाइन परीक्षा 20 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा।

आपको बता दें, भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना में अग्निवीर भर्ती योजना के तहत भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को चयन के बाद चार साल तक की नौकरी करने का मौका मिलेगा। 4 साल बाद 25 प्रतिशत को स्थाई तौर पर नियुक्त किया जाएगा। वहीँ, 75 फीसदी को सेवानिवृत कर दिया जाएगा। रिटायर होने वालों को एयर फोर्स की कैंटीन सुविधा का लाभ मिलेगा। वासयुसेना में अग्निवीर के पद पर सेवा के दौरान साल में 30 दिन की छुट्टियां मिलेंगी।

Exit mobile version