अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे ने 13वे दिन की जबरदस्त कमाई

अजय देवगन तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे ने 13वे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बरकरार रखी हुई है।

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे ने 13वे दिन भी अपनी कमाई जारी रखी हुई है। फिल्म ने 13 दिन में 83 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म का अगला टार्गेट 100 करोड़ रुपए कमाने का है। फिल्म ने 13वे दिन 2 करोड़ 2 लाख रुपए का बिजनेस किया है। जबकि फिल्म ने 12वे दिन 2 करोड़ 37 लाख रुपए कमाए हैं।

फिल्म दे दे प्यार दे को 100 करोड़ की कमाई में शामिल होना अब थोड़ा मुश्किल लग रहा है। क्योंकि अगले बुधवार को सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ रिलीज होने वाली है। ईद के अवसर पर सलमान खान की भारत को देखने का लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। यही फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की कमाई पर रोक लगा सकती है।

फिल्म दे दे प्यार दे’ की कहानी अजय देवगन,रकुल प्रीत सिंह और तब्बू के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। जिसमें अजय देवगन 50 साल के बिजनेसमैन का किरदार निभाते हैं। फिल्म में अजय देवगन को 26 साल की रकुल प्रीत से प्यार हो जाता है। अजय देवगन पहले से शादी-शुदा होता है। उनकी बीवी का रोल तब्बू निभाती हैं। फिल्म की कहानी आज के समाज के हालातों पर है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *