Jigra : अब तू मेरे प्रोटेक्शन में है… वेदांग रैना की रक्षा के लिए आलिया भट्ट ने उठाए हथियार, रिलीज हुए फिल्म ‘जिगरा’ का नए पोस्टर्स

Jigra : आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में आलिया हाथों में हथियार लिए इंटेस लुक में नजर आ रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म जिगरा (Jigra) में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ ‘द आर्चिज’ फेम वेदांग रैना (Vedang Raina) नजर आएँगे। हाल ही में इस फिल्म के दो पोस्टर रिलीज हुए है। इन पोस्टर्स में आलिया काफी खरनाक अंदाज में नजर आ रही है। इसके साथ ही मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की Jigra के पोस्टर्स

बता दे कि जिगरा फिल्म में आलिया भट्ट अपने छोटे भाई वेदांग रैना की रक्षा करते हुए नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म के दो पोस्टर्स रिलीज किए गए है। पहले पोस्टर में आलिया को कंधो पर बैग टांगे और हाथों में हथियार लिए देखा जा सकता है। वहीं वेदांग इस दौरान काफी निराश नजर आ रहे है। इस पोस्टर को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने भाई की रक्षा के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अब तू मेरे प्रोटेक्शन में है।’

Jigra : अब तू मेरे प्रोटेक्शन में है... वेदांग रैना की रक्षा के लिए आलिया भट्ट ने उठाए हथियार, रिलीज हुआ फिल्म 'जिगरा' का नया पोस्टर

एक अन्य पोस्टर में आलिया को काफी खतरनाक अंदाज में देखा जा सकता है। इस दौरान उनके एक हाथ में हथौड़ा और दूसरे हाथ में धारदार हथियार देखे जा सकते है। इस पोस्टर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ‘कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत-बहुत कम।’

कब रिलीज होगी ये फिल्म ?

बता दे कि ‘जिगरा’ का निर्देशन वसन बाला ने किया है। वहीं करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सोमेन मिश्रा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म अगले महीने यानि 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *