Anupam Kher : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पुरे कर लिए है। एक्टर ने इस खास मौके पर अपने फ़िल्मी सफर…
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनूपम खेर ने साल 1984 में आई फिल्म ‘सारांश’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वहीं अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पुरे कर लिए है। इस खास मौके पर अनुपम ने खास सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए अपनी उतार-चढ़ाव से भरी जर्नी के बारे में बताया है।
Anupam Kher ने इंडस्ट्री में पुरे किए 40 साल
अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “1984- ये मुझे बनाने और बिल्कुल तोड़ देने वाला साल था। हर दिन मायुस कर देने वाला था और इसने मेरे धैर्य की परीक्षा ली। मैं अपनी शर्तों पर काम करके अपनी पहचान बनाना चाहता था। इस इंडस्टी में मैं किसी को नहीं जानता था। मेरे पास जो था, वो केवल मेरी इच्छाशक्ति और खुद पर भरोसा था कि अपने सपने को नहीं छोडूंगा।”
एक्टर ने आगे लिखा, “मैं नहीं चाहता था कि मुझे एक अस्थायी अभिनेता के रूप में जाना जाए। वैसे तो मैं स्क्रीन पर एक एक्टर के रूप में अच्छा नहीं दिखता था लेकिन मैं चाहता था कि लोग मुझे देखें, एक इंसान के रूप में, एक जुनूनी कलाकार के रूप। मैं अपनी पहचान बनाना चाहता था। मैंने चार साल का एक एक्टिंग कोर्स किया। मैं एक्टिंग स्कूल में गोल्ड मेडल विनर रह चूका हूँ।”
महेश भट्ट ने दिया था अनुपम को पहला मौका
अनुपम ने आगे लिखा, “मैं एक ऐसे मौके की तलाश में था, जिससे मैं दुनिया को बता सकूँ कि मैं कौन हूँ और मैं स्क्रीन पर क्या कर सकता हूँ। लोगों को लगता था कि मैं घमंडी और भ्रमित था। लेकिन मुझे पता था कि मेरे अंदर जो गुस्सा था वो सभी को ये बताने का इंतजार कर रहा थे कि वो गलत थे।”
“वे गलत थे… और मैं इसके लिए महेश भट्ट का शुक्रगुजार हूँ। इन्होने मुझे सारांश फिल्म दी, इन्होने मुझ पर तब भरोसा किया जब किसी ने भी नहीं किया था। इन्होने मुझे एक 65 साल के बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार सौंपा जो अपने बेटे की मौत से दुखी था। इस किरदार ने पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया था और मैंने सभी को दिखाया कि ऐसी परफॉर्मेंसेस के लिए मेरी उम्र को जज न करें और तब से ये मेरी पहचान का एक हिस्सा बन गया।”
भावुक हुए अनुपम
वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में अनुपम ने लिखा, “दोस्तों, मुझे तो यह भी याद नहीं था कि मैंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पुरे कर लिए है। मेरी अपकमिंग मूवी विजय 69 की मार्केटिंग मीटिंग के दौरान मुझसे करीब 30-40 साल छोटे लोगों ने मुझे ये बताया।”
“इसने मुझे भावुक कर दिया कि मेरे काम ने उन लोगों को छू लिया। मुझे फिर से एक्टर होने पर गर्व हुआ। मुझे लगता है कि 40 साल यूं ही बीत गए क्योंकि मैं कुछ ऐसा करता रहा हूँ, जिसे मैं अपने दिल की गहराई से प्यार करता हूँ। अभिनेता होना मेरा प्रोफेशन नहीं है… यह मेरी पहचान है। बस यह सब सपने देखने वाले साथियों के साथ शेयर करना चाहता था। जय हो।”
यह भी देखें : Anupam Kher: अपने 40 साल पुराने दोस्त डेविड धवन से मिलने पहुंचे अनुपम खेर, शेयर किया मजेदार वीडियो