
Video Call: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने जब से सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खरीदा है तब से उन्होंने इसमें कई महत्वपूर्व बदलाव किए हैं। अब ट्विटर पर व्हाट्सएप की तरह ऑडियो वीडियो कॉल करने की सुविधा दी जा रही है। खुद एलन मस्क ने बारे में घोषणा की है।
टेस्ला कंपनी और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अधिग्रहण करने के बाद इसमें कई बदलाव किए हैं। सबसे महत्वपूर्व बदलाव में से एक बदलाव ट्विटर पर पेड ब्लू टिक हासिल करना है। सोशल मीडिया यूजर थोड़ा भुगतान कर ट्विटर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं। अब ट्विटर पर व्हाट्सएप की तरह ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर शुरू हो गई है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों समेत किसी भी ट्विटर यूजर को वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल कर पाएंगे।
ऑडियो Video Call सेटिंग
ट्विटर ( X ) पर ऑडियो वीडियो कॉल सेटिंग के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं। उसके बाद प्राइवेसी एंड सेफ्टी में जाएं। उसके बाद डायरेक्ट मैसेज में जाएं। फिर फिर ऑडियो वीडियो कालिंग को इनेबल कर लें। इस तरह ट्विटर पर ऑडियो और वीडियो कॉल सेट कर अपने दोस्तों और चाहने वालों से कॉल कर सकते हैं। ट्विटर का ये कदम बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इससे पहले सिर्फ डायरेक्ट मैसेज के जरिए ही इस प्लेटफार्म पर किसी से संपर्क किया जा सकता था। बता दें, इससे पहले एलन मस्क ने ‘लाइक’ बटन में भी बदलाव किया है।
ज्यादा जानकारी के लिए एलन मस्क का ट्वीट देखें और ऑडियो वीडियो कॉल को बताए गए तरीके से सेट कर लें।
- एलन मस्क बने 12वे बच्चे के पिता, बच्चों के नाम जानकर छूट जाएंगे पसीने
- पीएम मोदी के X पर 100M से अधिक फॉलोअर्स होने पर एलन मस्क ने दी बधाई
- Donald Trump पर दोबारा हुआ जानलेवा हमला, एलन मस्क बोले-और कोई जो बिडेन और कमला हैरिस को मारने की कोशिश क्यों नहीं करता