Press "Enter" to skip to content

Bigg Boss 13 फिनाले से पहले 10 लाख लेकर यह कंटेस्टेंट हुआ रेस से बाहर

Bigg Boss 13 के फिनाले से पहले ही सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो को एक कंटेस्टेंट ने इस को अलविदा कह दिया है।जानें कौन हुए बेघर।

बिग बॉस 13 (  Bigg Boss) जहां आज फिनाले तक पहुंच चुका है। वहीं अब घर में बचे हुए सदस्यों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि फिनाले के इस हफ्ते में जहां मीड वीक इकविशन के दौरान माहिरा शर्मा को आधी रात को ही घर से बेघर कर दिया गया था।  इसके बाद केवल Bigg Boss 13 में ट्रॉफी पर 5 कंटेस्टेंट अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। लेकिन अब खबरों के अनुसार शो के एक और दमदार कंटेस्टेंट 1000000 रुपए लेकर फिनाले की रेस से बाहर हो गए हैं।

दरअसल यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि पारस छाबड़ा है। जिन्होंने 1000000 रुपए लेकर बिग बॉस के घर को अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी ट्रेंड ज्ञान नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा दी गई है। ट्रेंड ज्ञान के इस ट्वीट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

https://twitter.com/trendgyan/status/1228481082795819009

पारस छाबड़ा के इस कदम से उनके फैंस को ज़बरदस्त झटका लगा है। इसके अलावा आरती सिंह को भी बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया गया है।

https://twitter.com/trendgyan/status/1228481432529453056

आपको बता दें बिग बॉस 13 के घर में अब केवल 4 कंटेस्टेंट बचे हैं. जिनमें शहनाज गिल , सिद्धार्थ शुक्ला , रश्मि देसाई और असीम रियाज़ है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बिग बॉस के घर में इतने दिन रहने के बाद यह ट्रॉफी किसके हाथ लगती है।

More from NationalMore posts in National »

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel