Site icon www.4Pillar.news

बीएसपी चीफ मायावती ने की लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के खिलाफ दर्ज केस वापिस लेने पर सुप्रीम कोर्ट की सराहना की

कोरोना वायरस महामारी में लागू लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों पर नियमों का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किए गए। जिनको अब सुप्रीम कोर्ट ने वापिस लेने का निर्देश दिया है। कोर्ट के इस फैसले की बसपा प्रमुख मायावती ने सराहना की है।

कोरोना वायरस महामारी में लागू लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों पर नियमों का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किए गए। जिनको अब सुप्रीम कोर्ट ने वापिस लेने का निर्देश दिया है। कोर्ट के इस फैसले की बसपा प्रमुख मायावती ने सराहना की है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सर्वोच्च न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया है। जिसमें प्रवासी मजदूरों के खिलाफ लॉकडाउन में दर्ज किए गए केस वापिस लेने का सरकार को निर्देश दिया है।

मायावती ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक के बाद एक दो ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए लिख ,” कोरोना वायरस महामारी व लॉकडाउन के कारण बेरोजगार व बेसहारा होकर जैसे-तैसे हजारों किलोमीटर दूर घर वापसी करते समय नियमों का अक्षरसः पालन नहीं कर पाने वाले मजलूम प्रवासी श्रमिकों के विरुद्ध जो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। उन्हें वापस लेने का माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश सही। सामयिक व सराहनीय। ”

अपने दुस्र्रे ट्वीट में सुश्री मायावती ने लिखा ,” साथ ही घर वापिस लौटे प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्यों में उनकी योग्यता का आंकलन करके रोजगार की व्यवस्था संबंधी माननीय कोर्ट के निर्देश का भी भरपूर स्वागत है। इस संबंध में अब सरकारों को गंभीर व् संवेदनशील होकर ठोस करवाई अविलंब शुरू कर देनी चाहिए। यह बीएसपी की मांग है। “

Exit mobile version