National

टीएमसी मंत्री फिरहाद हकीम के पीछे स्कूटर पर बैठकर सीएम ममता बनर्जी ने किया पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ खास अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया।

सीएम ममता बनर्जी ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का खास अंदाज में विरोध किया है । ममता बनर्जी ने गुरुवार के दिन अपनी कार की सवारी छोड़कर स्कूटर से मुख्यमंत्री दफ्तर पहुंचकर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध किया। न्यूज़ एजेंसी एएसआई द्वारा शेयर किए गए टि्वटर पर वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी मंत्री फिरहाद हकीम के पीछे स्कूटर पर बैठी हुई है । यह पेट्रोल डीजल से चलने वाला स्कूटर नहीं बल्कि बैटरी से चलने वाला ग्रीन स्कूटर है। ममता बनर्जी ने स्कूटर की सवारी के दौरान हेलमेट पहना हुआ है और मुंह पर मास्क लगाई हुई है। गले में एक पट्टा भी लटका हुआ दिखाई दे रहा है उस पट्टे पर अंग्रेजी में लिखा है,” आपके हाथ में क्या है, पेट्रोल की कीमत बढ़ाना, डीजल की कीमत बढ़ाना और गैस की कीमत बढ़ाना।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्कूटर पर ऑफिस जाने का पूरा प्रोग्राम सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारित किया गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने देश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों के विरोध का अनोखा तरीका निकाला है।

बता दे इस समय पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है।

गौरतलब है पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होने की संभावना है । भारतीय जनता पार्टी लगातार चुनाव प्रचार में लगी हुई है । वहीं ममता बनर्जी भी महंगाई ,पेट्रोल और किसानों के मुद्दे पर लगातार बीजेपी को घेर रही है ।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *