4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

Politics

Dheeraj Sahu के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा, अब तक 300 करोड़ बरामद

Dheeraj Sahu: Income Tax Department ने शराब बनाने वाली एक कंपनी पर टैक्स चोरी के आरोप में छापा मारा। अब तक Congress MP Dheeraj Sahu और उनके समूहों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 300 करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं।

Dheeraj Sahu के ठिकानों पर आईटी रेड

झारखंड से कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी चल रही है। आयकर विभाग ने कल देर शाम तक धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ रुपए बरामद किए थे। ये सिलसिला अब तक चल रहा है। धीरज साहू और उनके ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में 300 करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं।

आईटी डिपार्टमेंट ने धीरज साहू के झारखंड, कोलकाता और उड़ीसा के ठिकानों पर भी छापा मारा। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के करीब 9 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड चल रही है।

बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये कैश बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और कंपनी से जुड़े ठिकानों से बरामद किया है। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के शक में बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की। कंपनी के दफ्तर की अलमारियों और बेड से नकदी बरामद हुई है। बता दें , धीरज साहू के रिश्तेदारों के नाम से उड़ीसा में शराब का बड़ा कारोबार चल रहा है। शराब का कारोबार करने वाली कंपनी ने अब तक आईटी रेड पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, इतनी भारी मात्रा में नकदी मिलने पर  भारतीय जनता पार्टी कल से लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही है।

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच शुरू

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला

भारतीय जनता पार्टी की सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा,”मोहब्बत की दुकान पर करप्शन का कारोबार चल रहा है। गांधी परिवार को ये बताना होगा कि उनके सांसद के दस ठिकानों से इतनी भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। ये कांग्रेस का नेता गांधी परिवार में किसका एटीएम था ? कोंग्रेस पार्टी ने चुप्पी साध रखी है। मैंने इतना भी सुना है कि कैश गिनते-गिनते मशीने ही टूट गईं।

अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर हमला

पीएम मोदी बीमार मानसिकता वाले लोगों को ट्वीटर पर क्यों फॉलो करते हैं ?

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,”कांग्रेस ने आखिर कहां-कहां और नोट छिपा रखे हैं ? राहुल गांधी और सोनिया गांधी बार-बार नोटबंदी के खिलाफ क्यों बोलते हैं। झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ रुपए से अधिक नकदी मिली है और गिनती जारी है। कांग्रेस करप्शन और कैश साथ चलती है। “

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *