Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण मौतों के मामलों ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण मौतों के मामलों ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 67 हजार नए मामले दर्ज हुए हैं । महामारी की वजह से जान गवाने वालों के आंकड़ों ने बीते दिन सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की 19 मई 2021 बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,67,334 नए मामले दर्ज हुए हैं । 3,89,851 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । वहीं पिछले 24 घंटे में कोविड महामारी के कारण अपनी जान गवाने वालों के आंकड़े चौंकाने वाले आए हैं । भारत में पिछले एक दिन में 4529 मरीजों की मौत हो चुकी है । भारत में ऐसा पहली बार हुआ कि मात्र एक दिन में कोरोना के कारण इतनी ज्यादा मौतें हुई हैं ।  ये भी पढ़ें,डीआरडीओ ने बनाई कोविड-19 की दवा, DCGI ने दी आपातकालीन मंजूरी

भारत में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2,54,96,330 हैं । जिसमें से 2,19,86,363 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । पुरे देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 32,26,719 है । वहीँ यह खतरनाक महामारी अब तक देश भर में 2,83,248 लोगों की जान ले चुकी है ।

ये भी पढ़ें,कोविड-19 वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी क्यों हो रहे हैं लोग संक्रमित जानिए, विशेषज्ञों की राय

वहीँ ,भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में 32,03,01,177 लोगों के सैंपल टेस्ट 18 मई तक लिए गए हैं । जिसमें से 20,08,296 सैंपल टेस्ट कल लिए गए हैं ।

Exit mobile version