4pillar.news

धर्मेंद्र के पोते राजवीर देओल बॉलीवुड में इस फिल्म के साथ करने जा रहे हैं डेब्यू

मार्च 31, 2021 | by pillar

Dharmendra’s grandson Rajveer Deol is going to debut in Bollywood with this film.

बॉलीवुड के माचोमैन धर्मेंद्र ने अपने पोते और सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म का ऐलान किया है । यह जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है ।

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी पोते और सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल का बॉलीवुड जगत में डेब्यू फिल्म का ऐलान किया है। अब करण देओल के बाद सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल भी बॉलीवुड जगत में कदम रखने जा रहे हैं।  इस बात की जानकारी खुद दादा धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।

हीमैन धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पर लिखा,” मेरा पोता राजवीर देओल, अवनीश बड़जात्या के साथ सिनेमा जगत में कदम रखने जा रहा है। मेरी आप सभी लोग से प्रार्थना है कि आप भी इन दोनों बच्चों पर अपना प्यार उसी तरह बरसाएं जैसा  आपने मुझ पर बरसाया है। ‘गुड लक और वह गॉड ब्लेस’ इस तरह धर्मेंद्र ने अवनीश बड़जात्या की डेब्यू फिल्म के बारे में और अपने पति के बारे में बताया है ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजवीर देओल की डेब्यू मूवी एक रोमांटिक कॉमेडी होगी। इस फिल्म में अतुल अग्निहोत्री की बिटिया अलिज़ेह अग्निहोत्री भी पहली बार राजश्री बैनर के तले अभिनय करती हुई नजर आएंगी। इस तरह सनी देओल के बेटे राजवीर और अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलिज़ेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में पहली फिल्म के जरिए कदम रख रहे हैं।

RELATED POSTS

View all

view all