Press "Enter" to skip to content

एकता कपूर ने ऑल्ट बालाजी प्रमुख पद से दिया इस्तीफा, अब ये संभालेंगे कमान

Alt Balaji: फिल्म निर्माता एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) और उनकी मां शोभा कपूर ने ओटीटी प्लेटफार्म ( OTT platform ) ऑल्ट बालाजी ( Alt Balaji ) प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। अब ऑल्ट बालाजी के नए चीफ विवेक कोका होंगे।

Alt Balaji प्रमुख पद से एकता कपूर ने दिया इस्तीफा

एकता कपूर ने शुक्रवार के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर ऑल्ट बालाजी प्रमुख पद से हटने की जानकारी दी है। प्रेस रिलीज के अनुसार अब ऑल्ट बालाजी ओटीटी प्लेटफार्म की कमान विवेक कोका संभालेंगे।

ऑल्ट बालाजी नए बिजनेस चीफ विवेक कोका

एकता कपूर ने प्रेस रिलीज में कहा ,”ऑल्ट बालाजी नए बिजनेस चीफ विवेक कोका का स्वागत करता है। जैसा कि एकता आर कपूर और शोभा कपूर स्टेप डाउन हो रहे हैं। विवेक कोका का ऑल्ट बालाजी परिवार में स्वागत है। वे डिजिटल एंटरटेंमेंट की विशेषग्यता के के चलते ऑल्ट बालाजी की पहली पसंद हैं। कंपनी को यह जानकारी देते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है कि विवेक कोका को ऑल्ट बालाजी का नया चीफ बिजनेस नियुक्त किया गया है। कंपनी के दैनिक कार्यों को अब नई टीम संभालेगी। यह फैसला दूसरे वेंचर्स पर ध्यान देने के लिए लिया गया है। ”

ऑल्ट बालजी की शुरुआत

ऑल्ट बालजी की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। ऑल्ट बालाजी ओटीटी प्लेटफार्म पर ‘गंदी बात’ और ‘क्रैश’ जैसे शोज को स्ट्रीम किया जा चूका है। इन सभी शो का निर्माण ओटीटी प्लेटफार्म G5 के साथ हिस्सेदारी में हुआ था।

बता दें, बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने टीवी इतिहास में कई पॉपुलर शोज का निर्माण किया है। जिनमें ‘नागिन’ क्योंकि सास भी कभी बहु थी, और ‘ये हैं मोहब्बतें’ फेमस जैसे शो शामिल हैं। Published on:Feb 11, 2023 at 09:24

More from EntertainmentMore posts in Entertainment »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    4PILLAR NEWS HINDI
    Whatsapp Channel
    Telegram channel