4pillar.news

सोनू सूद से मिलने हैदराबाद से मुंबई नंगे पांव पहुंचा प्रशंसक वेंकटेश,रियल हीरो ने फोटो शेयर कही दिल को छू लेने वाली बात

जून 11, 2021 | by

Fan Venkatesh reached Mumbai barefoot from Hyderabad to meet Sonu Sood, the real hero shared the photo and said something touching

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद द्वारा कोरोना काल में अब तक लाखों जरूरतंद लोगों की मदद की जा चुकी है । अपने नेक कार्यों के कारण आज की तारीख में सोनू सूद का नाम बच्चे-बच्चे जुबान पर है । बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर राजनितिक जगत तक उनके चर्चे हैं । महामारी के दौर में रियल हीरो द्वारा लोगों की मदद करने से प्रभावित होकर एक फैन उनसे मिलने के लिए हैदराबाद से मुंबई नंगे पांव पहुंचा । जिसपर सोनू सूद ने अपना प्यार जताया है ।

दरअसल,सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा की है । इस फोटो को शेयर करते हुए अभिनेता ने अपने एक खास फैन से रूबरू करवाया है । सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैन वेंकटेश की तस्वीर साझा करते हुए बहुत ही प्यारा और दिल को छू लेने वाली बात लिखी है ।

सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ,” वेंकटेश, मुझसे मिलने के लिए हैदराबाद से मुंबई नंगे पांव पूरा सफर तय करते पहुंचा । वो भी मेरे द्वारा उनके लिए किसी परिवहन की व्यवस्था करने के बावजूद । वास्तव में वह बहुत प्रेरक इंसान है और उन्होंने मुझे बहुत विनम्र कर दिया । नोट : हालांकि , मैं किसी को भी ऐसा करने की परेशानी उठाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहता।” सोनू सूद से हैदराबाद से मुंबई पहुंचे वेंकटेश ने पुरे रास्ते में अभिनेता की एक फोटो अपने हाथों में रखी । जिसको उन्होंने अभिनेता को उनके आवास पर मिलने के बाद भेंट किया । सोनू सूद के इस ट्वीट को लोग खूब प्यार दे रहे हैं । ट्विटर यूजर तरह-तरह की रिएक्शन दे रहे हैं । कुछ ही घंटे पहले ट्वीटर पर ट्वीट की गई इस फोटो को अब तक 26 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया और 16 हजार लोग रीट्वीट कर चुके हैं ।

बता दें , सोनू सूद ने हाल में कोरोना महामारी में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के कारण मरते हुए देखकर देश भर में 18 ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की है ।

RELATED POSTS

View all

view all