Press "Enter" to skip to content

Aishwarya Rai के 47 वे जन्मदिन के अवसर पर फैंस दे रहे हैं बधाइयां Photos

Aishwarya Rai birthday: आज मिस वर्ल्ड 1994 ऐश्वर्या राय बच्चन अपना 47 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐश्वर्या राय के जन्मदिन पर बॉलीवुड जगत के साथ-साथ प्रशंसको की तरफ से बधाइयां दी जा रही हैं।

Aishwarya Rai Bachchan का बर्थडे

ऐश्वर्या राय बच्चन एक ऐसा नाम जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है। खूबसूरत दिवा काफी वर्षों से अपनी पूरी सुंदरता और शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड पर राज कर रही हैं। नहीं भूलना चाहिए, ऐश को साउथ फिल्मों के साथ-साथ हॉलीवुड में भी एक खास पहचान मिली है। पूर्व मिस वर्ल्ड ने 1997 में तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।

Aishwarya Rai 1994 में बनीं थी मिस वर्ल्ड

देवदास फिल्म अभिनेत्री Aishwarya Rai का जन्म 1 नवंबर 1973 को मंगलोर में हुआ था। 1994 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली मॉडल ऐश्वर्या राय ने 1997 में ‘और प्यार हो गया’फिल्म के साथ डेब्यू किया था। अभिनेत्री को ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

साल 2002 में ऐश्वर्या राय बच्चन की शाहरुख़ खान और माधुरी दीक्षित के साथ ‘देवदास’ फिल्म आई जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया। धूम 2 ,जोधा अकबर ,हम दिल दे चुके सनम, और प्यार हो गया ,आ अब लौट चलें ,जोश ,ढाई अक्षर प्रेम के और ताल जैसी फिल्मों में ऐश्वर्या राय ने शानदार अभिनय किया।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने धूमधाम से मनाया माँ वृंदा का बर्थडे, नानी पर खूब प्यार लुटाती दिखी आराध्या बच्चन, देखिए तस्वीरें

ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 20 अप्रैल 2007 में बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ शादी की। उनकी एक बेटी है ,जिसका नाम आराध्या बच्चन है। आराध्या का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था।

https://twitter.com/SairaamKalyan/status/1322729790844018688

https://twitter.com/kisLamheNe/status/1322736182397038594

बॉलीवुड की सुनहरी के जन्मदिन के मौके पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। देखें फैंस और सेलेब्रिटीज के ट्वीट्स।

More from NationalMore posts in National »

3 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    4PILLAR NEWS HINDI
    Whatsapp Channel
    Telegram channel