Site icon 4PILLAR.NEWS

कपिल शर्मा के बर्थडे पर वाइफ गिन्नी चतरथ ने शेयर की खूसबूरत तस्वीरें, कहा-‘जिसके पास दुनिया की बेस्ट पत्नी…’

Ginni Kapil: कपिल शर्मा के बर्थडे पर वाइफ गिन्नी ने शेयर की खूसबूरत तस्वीरें

Ginni Kapil: कपिल शर्मा के बर्थडे पर उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इन तस्वीरों के साथ गिन्नी ने कपिल के लिए…

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज 2 अप्रैल को अपना 43वां बर्थडे मना रहे है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर कोई उन्हें शुभकामनाएँ दे रहा है। वहीं अब कपिल की वाइफ गिन्नी चतरथ ने कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इन तस्वीरों के साथ गिन्नी ने एक मजेदार कैप्शन लिखा है।

Ginni Kapil: गिन्नी ने कपिल के बर्थडे पर शेयर की ये तस्वीरें

दरअसल गिन्नी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में कपिल और गिन्नी ब्लैक ऑउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे है। कॉमेडियन ने इस दौरान ब्लैक पैंट-शर्ट और वाइट ब्लेजर पहना है। वहीं उनकी वाइफ इस दौरान ब्लैक ड्रेस में कहर ढाते नजर आई। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गिन्नी ने लिखा, ‘उस आदमी को हैप्पी बर्थडे जिसके पास दुनिया की सबसे अच्छी पत्नी है।’

कपिल ने किया ये कमेंट

वहीं कपिल ने भी अपनी वाइफ के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है। कॉमेडियन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘थैंक्यू यू मिसेज शर्मा। लव यू।’ इसके अलावा कंई सेलेब्स ने भी गिन्नी के इस पोस्ट पर कमेंट किया है। अर्चना पूरन सिंह ने लिखा, ‘हाहाहा गिन्नी, सही कहा।’ माही विज ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भाई ।’ नीति मोहन ने लिखा, ‘बेस्ट कैप्शन।’

Exit mobile version