Kolkata Rape Murder Case: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कोलकाता में ट्रेनी डॉ के रेप और मर्डर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बतौर सांसद इस मुद्दे को संसद में भी उठाने की बात कही है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के RG Kar Medical and Hospital में ट्रेनी डॉटर के रेप और मर्डर को लेकर पुरे देश में आक्रोश की लहर है। इस मुद्दे पर युजवेंद्र चहल से लेकर सौरव गांगुली तक अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने ट्रेनी डॉ के रेप और मर्डर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सख्त कानून बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषी को ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि कोई व्यक्ति दोबारा ऐसा घिनौना अपराध करने की हिम्मत भी न कर पाए।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से से बात करते हुए इस मुद्दे पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा , ” पीड़िता हमारी बहन जैसी थी। महिला सुरक्षा हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। इस मुद्दे पर कानून बनाए जाने और संसद में चर्चा की जरूरत है। मेरा मानना है कि एक नया कानून लाया जाना चाहिए। अगर इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी तो हम ये कैसे कह पाएंगे कि भारत माता बेटी बहनों के लिए सुरक्षित है। ”
हरभजन सिंह ने आगे कहा,” जिस ट्रेनी डॉक्टर के साथ यह दुखद घटना हुई, वह हम सबकी बेटी और बहन है। इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। राजनीती को इस मामले से दूर रखना बेहतर रहेगा । ऐसा कानून लाया जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति ऐसी घिनौनी हरकत करने से पहले हजार बार सोचे। ”
बता दें, इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने और बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन सौरव गांगुली ने भी इस मुद्दे को उठाया है। गांगुली ने कोलकाता में प्रदर्शन भी किया।
इतना ही नहीं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में हुई घटना से वह बहुत आहत हैं।