Amitabh Bachchan: पहली फिल्म मिलने के बाद कैसा था अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, कहा-‘मैंने सोचा था जो भी कमाऊंगा…’
सितम्बर 20, 2023 | by
![How was Amitabh Bachchan’s reaction after getting his first film, revealed](https://4pillar.news/wp-content/uploads/2023/09/How-was-Amitabh-Bachchans-reaction-after-getting-his-first-film-revealed.jpg)
अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। हाल ही में अमिताभ ने खुलासा किया कि यह फिल्म मिलने के बाद उनका क्या रिएक्शन था।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन करीब 5 दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा है। अपने शानदार अभिनय से बिग बी इतने सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे है। वहीं उम्र के इस पड़ाव पर भी बिग बी फिल्मों के साथ साथ टीवी पर भी खूब एक्टिव है। इन दिनों बच्चन सोनी टीवी का क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट करते नजर आ रहे है। इस शो में वे अक्सर अपनी लाइफ और करियर से जुड़े किस्से भी सुनाते रहते है। वहीं अब लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ ने बताया कि उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी साइन करने के बाद उनका कैसा रिएक्शन था।
पहली फिल्म मिलने के बाद कैसा महसूस कर रहे थे अमिताभ बच्चन
दरअसल केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट विवेक ने अमिताभ बच्चन से कहा कि सभी जानना चाहेंगे कि जब आपको आपकी पहली फिल्म मिली थी तो क्या हुआ था। इसपर अमिताभ ने कहा कि, हमे लगा था कि इस फिल्म से हम जो भी कमाई करेंगे वो अपने माँ-बाबूजी को दे देंगे। मुझे एक जरिया मिल गया था कि मैं अपने माँ-बाबूजी को बुलाकर अपने पास रखूं। जो जिम्मेदारी उन्होंने जीवन भर मेरे लिए उठाई है, अब उसे अपने कन्धों पर उठाकर आगे उनके लिए कुछ कर दूँ।
अमिताभ ने इस फिल्म से किया था डेब्यू
बता दे कि अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में आई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने एक कवि की भूमिका निभाई थी और इस रोल के लिए उन्हें 5000 रूपए मिले थे। इस फिल्म के लिए बिग बी को मोस्ट प्रोमिसिंग न्यूकमर के अवार्ड से भी नवाजा गया था।
इन फिल्मों में नजर आएँगे अमिताभ
बात करें अमिताभ बच्चन की फिल्मों की तो वे जल्द ही प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘कल्कि 2898AD’ में नजर आएँगे। इसके अलावा वे टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘गणपत’ में भी नजर आएँगे।
RELATED POSTS
View all