इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का ऑक्शन शुरू हो गया है। इस ऑक्शन में आर्यन खान और सुहाना खान को अपने पिता शाहरुख़ खान का प्रतिनिधित्व करते देखा गया।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान और उनकी फैमिली के लिए साल 2021 काफी कठिन रहा। ड्रग्स मामले में उनके बेटे आर्यन खान को जेल तक जाना पड़ा। परंतु अब जब सबकुछ ठीक है तो शाहरुख़ खान अपने काम पर वापिस लौट चुके है। इसी बीच IPL ऑक्शन 2022 शुरू हो चूका है। क्योंकि शाहरुख़ IPL टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के मालिक है तो ऑक्शन में उनका मौजूद होना जरुरी है।
आर्यन और सुहाना ने संभाली पिता की जिम्मेदारी
अपने काम के चलते शाहरुख़ खान ऑक्शन में शामिल नहीं हो सके इसलिए उनकी ये जिम्मेदारी उनके बच्चों सुहाना और आर्यन ने संभाली। ऑक्शन में आर्यन खान और सुहाना खान ने अपने पिता का प्रतिनिधित्व किया। दोनों को ऑक्शन ब्रीफिंग में स्पॉट किया गया। इसी के साथ आर्यन खान की ड्रग्स केस के बाद ये पहली पब्लिक अपीयरेंस थी।
खुश हुए फैंस
He is back again prince ARYAN@iamsrk always with you#SRK #Bollywood #Pathan #KingKohli #AryanKhan #viral #SRK #SonuSood #IPLAuction #IPL2022 #IPLMegaAuction pic.twitter.com/TRzfHz2RwP
— Aryan (@Lord_of_roast) February 11, 2022
आर्यन खान की ये तस्वीरें जैसे ही सामने आई तो उनके फैंस ख़ुशी से झूम उठे। जहां कुछ लोग उनको ऐसे देख खुश हुए तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।
Leave a Reply