Press "Enter" to skip to content

ITA Award 2022: हिना खान, रश्मि देसाई से लेकर रुपाली गांगुली तक रेड कारपेट पर दिखा इन हसीनाओं का जलवा, राखी सावंत और रनवीर सिंह ने लूट ली महफ़िल

ITA Award 2022 में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। अवार्ड शो के दौरान की कंई वीडियो और तस्वीरें सामने आई है जो सोशल मीडिया पर छायी हुई है।

मुंबई में बीती रात ITA Award 2022 (Indian Telly Academy Awards 2022 ) का आयोजन किया गया। साल के इस बहुप्रतीक्षित अवार्ड शो में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारों ने रेड कारपेट पर धमाल मचाया। इस अवार्ड शो में निया शर्मा, रश्मि देसाई, रुपाली गांगुली, कश्मीरा शाह, राखी सावंत जैसे जाने मानें टीवी सितारे नजर आए। इसके अलावा बॉलीवुड सेलेब्स जैसे आलिया भट्ट, रनवीर सिंह, करण जौहर आदि ने भी अवार्ड शो में शिरकत की।

रेड कारपेट पर दिखा इन सितारों का जलवा

आईटीए अवार्ड शो में हिना खान लेकर रश्मि देसाई और ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली आदि ने स्टाइलिश एंट्री मारी। रुपाली गांगुली अपने बेटे और पति के साथ नजर आई। यहां देखिए वीडियो –

राखी सावंत और रनवीर सिंह की मस्ती

इस दौरान राखी सावंत और रनवीर सिंह ने अपने मस्ती भरे अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। उनका ये मस्ती भरा वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

More from NationalMore posts in National »

4 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    4PILLAR NEWS HINDI
    Whatsapp Channel
    Telegram channel