Site icon 4pillar.news

Jaya Kishori : 2 लाख का लेदर बैग इस्तेमाल करने पर ट्रोल हो रही जया किशोरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं कोई साध्वी नहीं हूँ…’

Jaya Kishori breaks silence on using expensive leather bag

Jaya Kishori : कथावाचक जया किशोरी को Dior का एक महंगा हैंडबैग इस्तेमाल करने पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब जया ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और कहा कि…

मशहूर कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें Dior के एक महँगे हैंडबैग के साथ देखा जा सकता है, जिसकी कीमत 2 लाख रूपए से भी अधिक बताई जा रही है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस बैग को बनाने में गाय की चमड़ी यानि लेदर का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में इस वीडियो के सामने आते ही लोग किशोरी को खूब ट्रोल कर रहे है। वहीं अब उन्होंने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उन्होंने आज तक लेदर का इस्तेमाल नहीं किया और न ही वे आगे कभी करेंगी।

Jaya Kishori ने लेदर बैग विवाद पर कही ये बात

जया किशोरी ने ANI को के साथ बातचीत में कहा- ‘ये एक कस्टमाइज्ड बैग है, इसमें कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप अपनी मर्जी से बनवा सकता है। इसलिए इसमें मेरा नाम भी लिखा है। मैं अपनी गरंटी ले सकती हूँ लेकिन मैं किसी कंपनी की कोई गरंटी नहीं लेती। मैंने कथा करने से पहले, न अभी तक, कभी लेदर का इस्तेमाल नहीं किया और न मैं कभी करूंगी।’

मोह माया से दूर- दूसरी बात जिन लोगों ने सच में मेरी कथा सुनी है उन्हें पता है कि मैं ये बात कभी नहीं कहती। मैंने कभी नहीं कहा कि पैसे मत कमाइये, सब मोह माया है, सब त्याग दो। हमने नहीं त्यागा तो हम आपको कैसे बोल दें।”

मैं एक नार्मल लड़की हूँ- जया किशोरी

जया ने आगे कहा, “मैं पहले दिन से बहुत क्लियर रही हूँ कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूँ। मैं एक नार्मल लड़की हूँ, नार्मल घर में रहती हूँ, परिवार के साथ रहती हूँ और आगे गृहस्थ जीवन पूर्ण रूप से जीना चाहती हूँ। मेरा परिवार है, दोस्त है, रिश्तेदार है, जब खुशखबरी आती है तो हम सेलिब्रेट करते है, एन्जॉय भी करते है और परिवार के साथ बाहर घूमने भी जाते है। यानि हम नार्मल लाइफ जीते है और ये मैंने हमेशा से किया है। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं संत, साध्वी हूँ या मैंने वैराग्य ले लिया है और या किसी और को लेना चाहिए।”

मैंने किसी को कुछ त्यागने के लिए नहीं कहा- जया

जया किशोरी ने अंत में कहा, “मैं युवाओं से कहती हूँ कि आप मेहनत करिए, कमाइए, अपने आप को अच्छा जीवन दीजिए, अपने परिवार को एक अच्छा जीवन दीजिए और अपने सपने पुरे करिए। मैंने कभी भी किसी को कुछ त्यागने के लिए नहीं कहा।”

यह भी देखें : Jaya Kishori : जया किशोरी के ये मोटिवेशनल कोट्स आपका जीवन कर देंगे सफल

Exit mobile version