Site icon www.4Pillar.news

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे होंगे चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया, 18 नवंबर को लेंगे शपथ

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे होंगे देश के 47वे प्रमुख न्यायाधीश। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। जस्टिस बोबडे 18 नवंबर को चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया के रूप में शपथ लेंगे।

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे होंगे देश के 47वे प्रमुख न्यायाधीश। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। जस्टिस बोबडे 18 नवंबर को चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया के रूप में शपथ लेंगे।

उनका कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 तक होगा। जस्टिस बोबडे सीजेआई रंजन गोगोई की जगह लेंगे।

जस्टिस बोबडे कई महत्वपूर्ण बैंचों में रहे हैं। जिनमें से हाल ही में अयोध्या का राम मंदिर का मामला भी शामिल है। इसके अलावा वह बीसीसीआई सुधार मामले की बेंच में भी सुनवाई कर रहे हैं।

साल 2018 में उन्होंने कर्नाटक में हुए राजनितिक नाटक कांग्रेस और जेडीएस की याचिका पर रातभर सुनवाई की थी। जिसके बाद वहां दोबारा सरकार बनी थी। जस्टिस बोबडे निजता के अधिकार को लेकर गठित संविधान पीठ में भी शामिल रहे हैं।

वह आधार कार्ड को लेकर उस बेंच में भी रहे हैं ,जिसमें कहा गया था कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं होगा ,उनको सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जाएगा।

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने नागपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने 21 साल तक बॉम्बे की नागपुर बेंच में प्रैक्टिस की और सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। ये भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, हराने में 10 दिन भी नहीं लगेंगे

जस्टिस बोबडे को 1998 में वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया। उनको साल 2000 में मुंबई उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। वर्तमान में वह देश के दूसरे सबसे बड़े न्यायाधीश हैं।

Exit mobile version