4pillar.news

Kajol ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के 23 साल पुरे होने पर याद किए पुराने दिन, थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात 

दिसम्बर 14, 2024 | by pillar

kajol share throwback photos on completion of 23 years or k3g

Kajol ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के 23 साल पुरे होने पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन…

करण जौहर की साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। आज सालों बाद भी दर्शक इस फिल्म को बड़े चाव से देखना पसंद करता है। बता दे कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसे बड़े सितारे नजर आए थे। वहीं आज 14 दिसंबर को इस फिल्म की  रिलीज को 23 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर Kajol ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया है।

Kajol ने कभी खुशी कभी गम के सेट से शेयर की तस्वीरें

दरअसल हाल ही में काजोल ने कभी खुशी कभी गम के सेट से कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में अमिताभ, जया, शाहरुख, काजोल, ऋतिक और करीना को साथ में देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में शाहरुख, काजोल, ऋतिक और करीना साथ में पोज देते नजर आ रहे है। तीसरी शाहरुख और काजोल रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है।

kajol share throwback photos on completion of 23 years or k3g

kajol share throwback photos on completion of 23 years or k3g

 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, “जीवन,प्यार और हँसी। वे उन्हे अब वैसे नहीं बनाते जैसे पहले बनाते थे। 23 साल बाद और कुछ शानदार यादें।”

करण जौहर ने शेयर किया ये पोस्ट

करण जौहर ने भी कभी खुशी कभी गम के सेट से कुछ अनदेखी फोटोज साझा की है। इन फोटोज में K3G की पूरी स्टारकास्ट देखी जा सकती है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने लिखा, “23 साल, ओह सचमुच उन क्षणों में से जो मुझे तब भी और अभी भी पिंच करता है- इन दिग्गजों के साथ सेट पर होना। एक डायरेक्टर के रूप में ये मेरी दूसरी फिल्म थी। मुझे लगता है कि मैं बेहद भाग्यशाली था कि इस उदार कलाकार और पूरी टीम ने प्रचुर मात्रा में खुशी और गम देने के लिए मुझ पर इतना विश्वाश किया।’

kajol share throwback photos on completion of 23 years or k3g

करण ने आगे लिखा, ” सबसे बड़ा शाउट आउट ऑडियंस, फैंस और हमारी फैमिली को जाता है, जो हमारी फिल्में देखना जारी रखते है और हर सवांद को दोहराते है, हर गाने पर डांस करते है और फिल्म को हर मायने में जीवित रखते है। धन्यवाद, कभी खुशी कभी गम के 23 साल।”

यह भी देखें : काजोल ने टीचर्स डे पर अपने जीवन के सबसे बड़े शिक्षक को दी शुभकामनाएँ, बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात 

RELATED POSTS

View all

view all