Kareena Ali: करीना ने ही फनी अंदाज में दी सैफ को जन्मदिन की बधाई

करीना कपूर ने बड़े ही फनी अंदाज में दी सैफ अली खान को जन्मदिन की बधाई, तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘आपका पाउट …’ 

Kareena Ali:सैफ अली खान के बर्थडे पर करीना कपूर ने एक्टर की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में सैफ पाउट बनाते दिख रहे है।

Kareena Ali:करीना कपूर ने ही फनी अंदाज में दी सैफ अली खान को जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। सैफ के बर्थडे पर उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी उन्हें बधाई देते नजर आए।वहीं सैफ की वाइफ और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने उन्हें बड़े ही फनी अंदाज में बधाई दी है।

करीना ने शेयर की ये तस्वीरें

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सैफ अली खान की दो तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में एक्टर कार में बैठे बड़े ही फनी चेहरे बनाते नजर आ रहे है। पहली तस्वीर में सैफ पाउट बनाते नजर आ रहे है वहीं दूसरी तस्वीर में एक्टर हैरानी भरा पोज देते नजर आ रहे है।

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

सैफ की ये तस्वीरें शेयर करते हुए करीना ने एक खास नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, “दुनिया के सबसे बेस्ट इंसान को हैप्पी बर्थडे। आपने इस क्रेजी राइड को और क्रेजी बना दिया है। भगवान में इसे किसी दूसरी तरह से नहीं चाहती हूँ। ये तस्वीरें सबूत है। मुझे मेरी जान से प्यार है… और मुझे ये कहना पड़ेगा कि सैफ का पाउट मुझसे बेहतर है।”

सेलेब्स ने यूं किया रिएक्ट

करीना के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी रिएक्ट करते नजर आए। रितेश देशमुख ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो सैफ। वह व्यक्ति जो कला इतिहास, ग्रीक पौराणकि कथाओं, सिनेमा, भारतीय संस्कृति, पर अंतहीन बात कर सकता है- वह मेरा एक महान दोस्त है।

मलाइका अरोड़ा ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सैफू।’वहीं करीना की बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा और सैफ की बहन सबा पटौदी ने भी कमेंट कर सैफ को जन्मदिन की बधाई दी है।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“करीना कपूर ने बड़े ही फनी अंदाज में दी सैफ अली खान को जन्मदिन की बधाई, तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘आपका पाउट …’ ” के लिए प्रतिक्रिया 4

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *