Site icon 4PILLAR

Lt Colonel Deepak Kumar Sharma को CBI ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

Lt Colonel Deepak Kumar Sharma को CBI ने किया गिरफ्तार

Lt Colonel Deepak Kumar Sharma arrested by CBI: रक्षा मंत्रालय के निर्यात विभाग में कार्यरत लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक शर्मा गिरफ्तार

रक्षा मंत्रालय के निर्यात विभाग में कार्यरत लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और उनके सहयोगी विनोद कुमार को रक्षा कंपनियों से उत्पादन और निर्यात की मंजूरी के बदले रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। 19 दिसंबर को दिल्ली, श्री गंगानगर, बेंगलुरु और जम्मू स्थित ठिकानों पर छापेमारी में शर्मा के घर से रिश्वत की रकम समेत 23 लाख रुपये नकद बरामद हुए।

Lt Colonel Deepak Kumar Sharma की पत्नी भी आरोपी

Lt Colonel Deepak Kumar Sharma की पत्नी, कर्नल काजल बाली, जो राजस्थान में आयुध इकाई की कमान संभाल रही हैं, को सीबीआई ने सह-आरोपी बनाया गया है। भ्रष्टाचार के इस सिलसिले की जांच जारी रहने के कारण अदालत ने दोनों आरोपियों को 23 दिसंबर तक हिरासत में भेज दिया है। मामला रक्षा क्षेत्र से जुड़ी निजी कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के बदले रिश्वत लेने से संबंधित है।

कर्नल दीपक शर्मा की गिरफ्तारी

सीबीआई को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा एक बेंगलुरु स्थित कंपनी जो दुबई आधारित कंपनी से जुड़ी बताई जा रही है, से रिश्वत ले रहे थे। कंपनी के प्रतिनिधि राजीव यादव और रवजीत सिंह शर्मा के नियमित संपर्क में थे। ये सरकारी मंजूरियां व अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए अवैध तरीके अपनाते थे।

सीबीआई ने ट्रैप लगाकर पकड़ा

18 दिसंबर 2025 को विनोद कुमार ने कंपनी की ओर से 3 लाख रुपये की रिश्वत Lt Colonel Deepak Kumar Sharma को सौंपी। इसी ट्रांजेक्शन के आधार पर CBI ने ट्रैप लगाकर दोनों को पकड़ा। कर्नल शर्मा के घर से छापेमारी में कुल 2.36 करोड़ रुपय से अधिक नकद बरामद हुए। दिल्ली स्थित शर्मा के आवास से 2.23 करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी गई। उनके श्रीगंगानगर स्थित एक अन्य परिसर से 10 लाख रुपए बरामद हुए।

Lt Colonel Deepak Kumar Sharma की पत्नी कर्नल काजल बाली भी सीबीआई के राडार पर

एफआईआर में Lt Colonel Deepak Kumar Sharma की पत्नी कर्नल काजल बाली का भी नाम शामिल है।  कर्नल बाली श्रीगंगानगर में 16 इन्फैंट्री डिवीजन ऑर्डनेंस यूनिट की कमांडिंग ऑफिसर हैं। हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। दुबई आधारित कंपनी और उसके प्रतिनिधियों पर भी आपराधिक साजिश व रिश्वत के आरोप हैं।

Lt Colonel Deepak Kumar Sharma पर सीबीआई का आरोप

सीबीआई का कहना है कि Lt Colonel Deepak Kumar Sharma लंबे समय से रक्षा उत्पादों के निर्माण व निर्यात से जुड़ी निजी कंपनियों से रिश्वत लेकर अनुचित लाभ पहुंचाते थे। वे “नियमित रूप से भ्रष्ट व अवैध गतिविधियों” में लिप्त थे।

Lt Colonel Deepak Kumar Sharma के खिलाफ कार्रवाई

Lt Colonel Deepak Kumar Sharma रिश्वत कांड मामले में जांच जारी है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई पैसे के स्रोत, अन्य संभावित लाभार्थियों और भ्रष्टाचार के पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है।

Exit mobile version