Imran Khan Attack: इमरान खान पर जानलेवा हमला

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर जानलेवा हमला, हमलावर ने बताई ये वजह

Imran Khan Attack:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार शाम को उस सक शख्स ने हमला कर दिया जब वह आजादी मार्च रैली कर रहे था।

Imran Khan Attack: इमरान खान पर जानलेवा हमला

हमलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इमरान पर हमला करने वाले आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस की इस हमले की वजह बताई। वहीँ , इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने इस हमले को सत्तारूढ़ पार्टी , ISI और पाकिस्तान सेना की साजिश बताया है।

गुरुवार शाम को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जान से मारने की कोशिश की गई। खान पर उस समय जानलेवा हमला हुआ , जब वह पंजाब प्रांत के वजीरबाद में एक रैली को संबोधित कर रहा था। हमलावर इमरान खान को जान से मारने के इरादे से आया था लेकिन रैली में मौजूद एक युवक ने फरिश्ता बनकर न केवल इमरान खान की जान बचाई बल्कि हमलवार को भी पकड़ लिया।

हमलावर ने बताई ये वजह

इमरान खान को जान से मारने की कोशिश करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने कबूलनामे में कहा कि उसी ने इमरान खान पर गोली चलाई थी। आरोपी ने पुलिस को दिय गए ब्यान में कहा कि इमरान खान जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है। साथ उसने कहा कि इमरान खान की पार्टी द्वारा अजान के समय लाउड स्पीकर बजाया जा रहा था। जिससे वह नाराज था।

आपको बता दें , पीटीआई पार्टी प्रमुख इमरान खान पर हुए हमले में 9 लोग जख्मी हुए हैं। जबकि पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स की मौत हो गई है।

पीटीआई ने लगाया साजिश का आरोप

इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनकी पार्टी ने सत्तारूढ़ पीएम शहबाज शरीफ , आईएसआई , गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया है। इमरान खान की पार्टी के नेता असलम इक़बाल ने जोर देकर कहा कि खान के खिलाफ ये जानलेवा साजिश इन लोगों ने रची है।

पीएम शरीफ ने की कड़ी निंदा

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कह कि मैं इमरान खान पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं।  उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए जा चुके हैं।


Posted

in

by

Tags:

Comments

One response to “पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर जानलेवा हमला, हमलावर ने बताई ये वजह”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *