नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेना फैंस को पड़ा भारी, एक्टर ने जड़ दिया जोरदार थप्पड़
नाना पाटेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है। इस वीडियो में नाना अपने एक फैन को जोरदार थप्पड़ लगाते हुए नजर आ रहे है।
नाना पाटेकर अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में बने रहते है। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नाना काफी गुस्से में अपने एक फैन को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रहे है। एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्ट कर रहे है।
सेल्फी लेने आए फैन को नाना पाटेकर ने जड़ा थप्पड़
दरअसल ये वीडियो वाराणसी का है। नाना यहां अपनी अपकमिंग फिल्म जर्नी की शूटिंग कर रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नाना कुछ बातचीत कर रहे होते है तभी एक फैन दौड़कर सेल्फी लेने उनके पास आता है। फैन अपने मोबाइल से सेल्फी क्लिक करने ही लगता है कि तभी नाना पाटेकर उन्हें जोरदार थप्पड़ लगाते है और तभी क्रू का एक मेंबर फैन की गर्दन पकड़कर उसे दूर ले जाता है।
You make them stars and they behave like this.
Think before you ask for a selfie.
Your Self Respect is in your hands.#NanaPatekar #selfie
— Abhishek Singhal (@abhitweets20) November 15, 2023