NCPCR ने पूजा भट्ट की Bombay Begums वेब सीरीज की Netflix से स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की
मार्च 12, 2021 | by pillar
NCPCR: भारत के राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नेटफ्लिक्स से पूजा भट्ट स्टारर बॉम्बे बेगम्स वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग की है ।
NCPCR ने Bombay Begums पर रोक लगाने की मांग की
मशहूर फिल्म मेकर महेश भट्ट की बेटी और दिग्गज अभिनेत्री पूजा भट्ट स्टारर बॉम्बे बेगम्स वेब सीरीज 5 महिलाओं के जीवन पर आधारित है । जो अलग-अलग सोसाइटी से ताल्लुक रखने के कारण अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहती हैं । लेकिन वेब सीरीज रिलीज होने से पहले ही इस पर संकट के बादल मंडरा आए हुए हैं । दरअसल NCPCR ने नेटफ्लिक्स से बॉम्बे बेगम्स की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की है । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा कि इसमें बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है ।
NCPCR ने रिपोर्ट मांगी
आयोग ने कहा है कि वह 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट दें और ऐसा नहीं करने पर नेटफ्लिक्स के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें, Call Me Bae : अन्नया पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ का पहला गाना ‘Vekh Sohneyaa’ हुआ रिलीज
वेब सीरीज को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा कि वेब सीरीज में बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है तथा ऐसी सामग्री से न सिर्फ युवाओं की सोच दूषित होगी बल्कि बच्चों का उत्पीड़न भी बढ़ेगा। दरअसल NCPCR के पास एक शिकायत आई थी कि इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि नाबालिगों का यौन गतिविधि और मादक पदार्थों के सेवन में संलिप्त होना आम बात है । कमीशन ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि नेटफ्लिक्स को ऐसी चीजों की स्क्रीनिंग से पहले विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
RELATED POSTS
View all