4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

NCPCR ने पूजा भट्ट की Bombay Begums वेब सीरीज की Netflix से स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की

NCPCR: भारत के राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नेटफ्लिक्स से पूजा भट्ट स्टारर बॉम्बे बेगम्स वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग की है ।

NCPCR ने Bombay Begums पर रोक लगाने की मांग की 

मशहूर फिल्म मेकर महेश भट्ट की बेटी और दिग्गज अभिनेत्री पूजा भट्ट स्टारर बॉम्बे बेगम्स वेब सीरीज 5 महिलाओं के जीवन पर आधारित है । जो अलग-अलग सोसाइटी से ताल्लुक रखने के कारण अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहती हैं । लेकिन वेब सीरीज रिलीज होने से पहले ही इस पर संकट के बादल मंडरा आए हुए हैं । दरअसल NCPCR ने नेटफ्लिक्स से बॉम्बे बेगम्स की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की है । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा कि इसमें बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है ।

NCPCR ने रिपोर्ट मांगी 

आयोग ने कहा है कि वह 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट दें और ऐसा नहीं करने पर नेटफ्लिक्स के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।  ये भी पढ़ें, Call Me Bae : अन्नया पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ का पहला गाना ‘Vekh Sohneyaa’ हुआ रिलीज 

वेब सीरीज को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा कि वेब सीरीज में बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया है तथा ऐसी सामग्री से न सिर्फ युवाओं की सोच दूषित होगी बल्कि बच्चों का उत्पीड़न भी बढ़ेगा। दरअसल NCPCR के पास एक शिकायत आई थी कि इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि नाबालिगों का यौन गतिविधि और मादक पदार्थों के सेवन में संलिप्त होना आम बात है । कमीशन ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि नेटफ्लिक्स को ऐसी चीजों की स्क्रीनिंग से पहले विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए ।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *